वाराणसी : बेहोशी की हालत में मिले इकलौते बेटे की मौत, गुत्थी उलझी
कपसेठी थाना क्षेत्र के मोकरमा गांव का रहनेवाला था विकास
वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के मोकरमा गांव का जो 23 वर्षीय विकास बेहोशी की हालत में मिला था, उसकी सोमवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. लेकिन उसकी मौत के कारणों की गुत्थी उलझी हुई है. पुलिस उसे सुलझाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read: वाराणसीः स्कूल के पास ही ट्रैक्टर ट्राली ने ली नौ साल की छात्रा की जान, चक्काजाम
जानकारी के अनुसार मोकरमा गांव के तूफानी का बेटा विकास दस मई को अपने घर से बाइक लेकर मामा के यहां जाने की बात कहकर निकाला था. लेकिन वह मामा के घर नहीं पहुंचा. देर रात तक जब उसका पता नही चला तो उसके और मामा के परिवारवाले परेशान हो गये और उसकी खोजबीन होने लगी. अनहोनी की आशंका से परेशान परिवारवालों ने कपसेठी थाने में विकास की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस भी उसका पता लगा रही थी.
बरकी गांव में बेहोश मिला था विकास
दूसरे दिन 11 मई को कपसेठी थाना क्षेत्र के बरकी गांव के पास सड़क किनारे विकास बेहोशी की हालत में मिला. स्थानीय नागरिकों की मदद से विकास को रोहनिया क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से मिले कागजात के आधार पर पहचान की और परिवारवालों को सूचित किया. जबकि विकास की बाइक मिर्जामुराद से बरामद हुई. लेकिन विकास की मौत के कारण को लेकर पुलिस उलझ गई है.
मौत का कारण कर्ज या प्रेम सम्बंध
बताया जाता है कि माता-पिता के इकलौती संतान विकास की अभी शादी नही हुई थी. वह मुम्बई में रहकर नौकरी करता था. मगर किन्हीं कारणों से नौकी छूट गई तो घर आकर रहने लगा था. वह कारोबार करना चाहता था. इसके लिए उसने किसी व्यक्ति से एक लाख रूपये लोन लिया था. उसकी अदायगी नही हो पा रही थी. कर्ज देनेवाला उसे परेशान कर रहा था. दूसरा मामला प्रेम सम्बंध का भी सामने आया है. बताते हैं कि उसके मामा के गांव की एक युवती से उसके प्रेम सम्बंध थे. किसी ने दोनों की आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना लिया था, और वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूली कर रहा था. समझा जाता है कि कर्ज और ब्लेकमेलिंग से परेशान विकास ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया होगा. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. युवक जिस स्थान पर बेहोशी की हालत में मिला और जहां उसकी बाइक लावारिस हालत में मिली वहां के लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं ऐसी भी चर्चा है कि उसे जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद बेहोशी की हालत में फेंका गया था. पुलिस मौत के इस रहस्य को सुलझाने का प्रयास कर रही है.