वाराणसी: काशीराज अपार्टमेंट की पानी की टंकी में मिला दो दिन से गायब बालिका का शव

0

वाराणसी के नदेसर क्षेत्र स्थित काशीराज अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी में आज 28 जून की सुबह 12 साल की बालिका का शव मिलने सनसनी फैल गयी. बालिका दो दिन से लापता थी. उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना कैंट थाने में दी थी. शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी. देखते ही देखते बडी संख्या में स्थापनीय लोग जुट गये. जितने मुंह उतनी बातें होने लगी. सूचना के बाद पुलिस व अधिकारियों के अलावा फारेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच और साक्ष्या जुटाने में जुट गयी. टंकी से नल में पानी नहीं आने पर फ्लैट मालिक ने छत पर जाकर देखा तो उसमें शव होने की जानकारी हुई थी.

अपहरण व हत्या के बाद टंकी में फेंकने की आशंका

मौके पर जुटे लोगों ने बालिका का अपहरण कर हत्या किये जाने के बाद पानी की टंकी में उसका शव फेंकने की आशंका जतायी है. बता दें कि नदेसर के राजा बाजार निवासी हीरालाल अपनी पत्नीा अनीता और बेटी राधिका के साथ रहते हैं. उनकी बेटी राधिका कक्षा सात की छात्रा थी और पढाई में कुशाग्र थी. परिजनों के अनुसार 26 जून की शाम बालिका कुछ सामान लेने के लिए घर के सामने गयी थी लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटी.

काफी देर बाद तक जब वह नहीं लौटी तो परिवार के लोगों को चिंता होने लगी. बालिका के पिता व मां आसपास बहुत देर तक उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला. सहेलियों व रिश्तेदारों से भी पूछताछ की पर किसी से कुछ भी पता नहीं चल सका. इसके बाद उन्होंने रात करीब 10 बजे नदेसर पुलिस चौकी पर पहुंचकर बेटी के गायब होने की सूचना दी.

Also Read: बड़ा हादसा: दिल्ली में IGI एयरपोर्ट की छत गिरी, एक की मौत इतने घायल 

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

मामले की गंभीरता को देख आइजी एंजिलरसन खुद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गये. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जारही है. उधर, शव मिलने की जानकारी मिलते ही बालिका के परिवार में मातम पसर गया. ताता और पिता को रो रोकर बुरा हाल है. इसके अलावा वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी मुर्गी फार्म के पास शुक्रवार की सुबह सागौन के पेड से लटका करीब 25 वर्षीय एक युवक का शव मिला है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिला. पुलिस के अनुसार मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल उसके पास से कोई ऐसी चीज भी नहीं मिली जिससे उसकी पहचान होने में मदद मिल सके.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More