वाराणसी: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिवार में मातम

0

वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के कचहरिया गांव में आम के बगीचे में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. सोमवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर टहलने निकले तो पेड़ से लटके शव को देख कर इसकी सूचना परिवार के लोगों और पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस और बडी संख्या में गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उक्त युवक की पहचान कचहरिया गांव के कैलाश पटेल (30) के रूप में की. घटना की खबर लगते ही युवक के परिवार में मातम पसर गया. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस घटना को खुदकुशी मान रही है.

प्राइवेट एजेंसी में काम करता था युवक

कैलाश पटेल गांव के ही बिरजू पटेल के दो बेटों में बड़ा था. वह गांव में ही एक प्राइवेट एजेंसी में गैस डिलीवरी का काम करता था. युवक की चार साल की बेटी तान्या है. पत्नी आंचल और घरवाले सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पर राजातालाब थानाध्यक्ष और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. शव को पेड़ से उतार कर जांच पड़ताल की गई.

पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक काफी मिलनसार और शांत स्वभाव का था. ऐसी घटना क्यों घटी लोग समझ नहीं पा रहे हैं. पिता बिरजू पटेल का कहना था कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है. वहीं मौके पर ग्रामीण जुट गये थे. घटना को लेकर जितने मुंह उतनी बातें होने लगी थी. पुलिस का कहना है कि परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है.

ALSO READ: चौथी मंजिल से गिरकर पत्रकार उमेश उपाध्याय की मौत, पीएम ने जताया शोक…

ALSO READ: मांगों को लेकर ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन, जिला मुख्यालय पर दिया धरना

सडक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुर चट्टी स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार को स्कूटी से टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान क्षेत्र के भोरकला गांव निवासी रोहित कुमार गौड़ के रूप में हुई है. हादसे की खबर लगते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More