कोरोना का कसा शिकंजा तो सड़क पर उतरे कमिश्नर और आईजी
कोरोना का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है
कोरोना का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पिछले एक हफ्ते में कोरोना के एक दर्जन मामले सामने आने के बाद वाराणसीवासी दहशत में हैं तो प्रशासनिक अमला सकते में। कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी विजय सिंह मीणा ने शनिवार को शहर के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में नए बने हॉटस्पॉट क्षेत्र मड़ौली का स्थलीय निरीक्षण किया। इसी गांव में एक दवा व्यवसायी कोरोना पाज़िटिव पाया गया है। जिससे उसके घर के चारों ओर के मकानों समेत एरिया की बैरिकेडिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने रोकी गाड़ी, BJP महिला नेता का गुस्सा सातवें आसमान पर
शेल्टर हाउस में रुके लोगों का जाना हाल-
दोनों आलाधिकारियों ने महमूरगंज, सिगरा, लहुराबीर, नदेसर, कचहरी होते हुए शिवपुर स्थित शेल्टर हाउस पहुंचे, जहां पर लॉक डाउन के दौरान गरीब एवं निराश्रित लोगों को रखा गया हैं। कमिश्नर ने शेल्टर हाउस में रह रहे लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछे जाने के साथ ही उन्हें मिल रहे नाश्ता व भोजन आदि के संबंध में जानकारी की। इस दौरान उन्होंने शेल्टर हाउस में रह रहे लोगों को बिस्किट एवं चॉकलेट दिए।
यह भी पढ़ें: ‘कोरोना-कर्मवीरों’ के लिए पुलिस ने खोला खजाना
पुलिसकर्मियों की थपथपाई पीठ-
शहर भ्रमण कर लॉक डाउन का किए जा रहे अनुपालन के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर एवं आईजी ने सड़क पर जा रहे लोगों को रोककर उनके आवागमन के संबंध में जानकारी की तथा लोगों से अपील की कि वे इस कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने एवं इसके संक्रमण एवं इससे बचाव हेतु लागू लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित करें।
शहर में निरीक्षण के दौरान कमिश्नर एवं आईजी ने सड़क पर मौजूद रहकर लोगों से लॉक डाउन का पालन कराए जाने के साथ ही इस वैश्विक महामारी से निपटने में प्रमुख भूमिका निभा रहे कोरोना वॉरियर्स के रूप में मौजूद पुलिस के जवानों को मुस्तैदी से दायित्वों का निर्वहन करने की नसीहत देते हुए उन्हें शाबाशी दी। इस दौरान कमिश्नर एवं आईजी में सुरक्षाकर्मियों को भी बिस्किट एवं चॉकलेट उपलब्ध कराएं।
यह भी पढ़ें: पुलिस लाइन में खाना बनाने वाला निकला कोरोना संक्रमित, 90 पुलिसकर्मी हुए क्वारंटाइन
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस और मीडिया की चुनौतियां
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]