काशी में कोरोना का साइड इफेक्ट, पर्यटन उद्योग में भारी गिरावट
कोरोना के चलते बनारस का पर्यटन उद्योग मंदा पड़ गया है
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है। सरकारें दहशत में हैं। कोरोना से निपटने के लिए तरह-तरह की तरकीब निकाले जा रहे हैं। जानलेवा संक्रमण से बचाव के लिये एहतिहात बरते जा रहे हैं। भारत में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। ताज नगरी आगरा में 6 सैलानियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई तो राज्य सरकार के होश उड़ गए। इस बीच उन शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, जहां विदेशी पर्यटकों की आमद सबसे अधिक होती है। इन्हीं शहरों में एक वाराणसी भी है। कोरोना के चलते बनारस (varanasi corona) का पर्यटन उद्योग मंदा पड़ गया है।
varanasi corona : कोरोना वायरस का साइड इफ़ेक्ट-
अब कोरोना वायरस का साइड इफ़ेक्ट भी दिखने लगा है। सबसे अधिक प्रभाव पर्यटन उद्योग पर देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के खौफ के चलते देशी-विदेशी सैलानियों ने अपना टूर पैकेज कैंसिल कराना शुरू कर दिया है। आलम ये है कि पिछले 10 दिनों के अंदर 50 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल हो चुकी है। आने वाले दिनों में इसकी तादात बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है। सैलानियों की संख्या में कमी से पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग निराश है। अनुमान के मुताबिक बुकिंग कैंसिल होने के चलते नुकसान का आंकड़ा 100 करोड़ पार कर चुका है।
घाटों पर पसरा सन्नाटा-
जानकार बता रहे हैं कि सैलानियों के बीच बनारस की होली का अलग क्रेज है। घाटों पर खेली जाने वाली होली के के लिए खास तौर से सैलानी वाराणसी पहुंचते हैं। यहां की ठंडई और भांग का स्वाद पर्यटकों को खूब भाता है। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार घाटों पर वीरानी दिखी। विदेशी सैलानियों ने बुकिंग कैंसिल करा ली। सैलानियों की दूरी से नाविक, घाट किनारे के रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस संचालक भी परेशान हैं। नाविक रमेश कहते हैं कि देव दीपावली के बाद होली पर सबसे ज्यादा बुकिंग होती है। लेकिन कोरोना वायरस ने होली का रंग फीका कर दिया है। बुकिंग अब धड़ाधड़ कैंसिल हो रही है।
अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग-
दिल्ली और आगरा समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों के मिलने की जानकारी के बाद से ही बनारस में दहशत का माहौल है। संक्रमण क्षेत्र का दायरा बढ़ने की आशंका को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य महकमा सक्रिय है। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने सरकारी समेत निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट मोड में रहने का फरमान जारी किया है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल समेत शहर के सभी बड़े अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल में भी बेड रिजर्व करा दिया गया है। एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क तैयार कर वहां 24 घंटे डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। इसके अलावा पैरा मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहेंगे। सीएमओ वीबी सिंह के अनुसार एयरपोर्ट पर तैनात चिकित्सकों की टीम दिल्ली, आगरा और अन्य विदेशों से आने वाले पर्यटकों खासकर विदेशी सैलानियों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: शराब नहीं बचा सकती है कोरोना वायरस, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी किया बयान
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : चीन में 22 और लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 3,000 पार