कोरोना के नए स्ट्रेन से वाराणसी में दहशत, महाराष्ट्र और केरल से आने वाले मुसाफिरों की होगी जांच
कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन्स यानी वैरिएंट की वजह से भारत में भी चिंता का माहौल है। पिछले एक पखवारे में महाराष्ट्र और केरल में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए देश के दूसरे राज्यों में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
वाराणसी में भी जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। कोरोना के नये खौफ को देखते हुए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों की एंटीजन जांच कराने का निर्देश दिया है।
यात्रियों को कराना होगा एंटीजन टेस्ट-
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि महाराष्ट्र और केरल से हवाईमार्ग से आने वाले सभी यात्रियों का बाबतपुर हवाई अड्डे पर एंटीजन जांच कराई जाए। लक्षणयुक्त होने पर आरटीपीसीआर का नमूना लिया जाए।
वहीं रेल मार्ग एवं बस आदि से आने वाले सभी यात्रियों की सूचना संबन्धित परिवहनकर्ता से प्राप्त कर निगरानी एवं आवश्यकतानुसार टेस्टिंग की कार्यवाही की जाए। उन्होंने अपील कि है कि जो यात्री उपरोक्त राज्यों से यात्रा करके आए हैं। अगर उनें कोई लक्षण पाया जाता है तो वह स्वयं अपनी जांच अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में निःशुल्क करायें।
यात्रियों को एक हफ्ते रहना होगा होम क्वारंटाइन-
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि बाबतपुर हवाई अड्डे पर आने वाले महाराष्ट्र और केरल से आए सभी यात्रियों की कोरोना एंटीजन जांच कि जायेगी और लक्षणयुक्त पाये जाने पर उनका नमूना आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा जाएगा।
आने पर उन्हें अनिवार्य रूप से एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा। पॉज़िटिव पाये जाने पर अनिवार्य रूप से होम अथवा फ़ैसिलिटी आइसोलेशन में रखा जाएगा। आरटीपीसीआर द्वारा जांच में नेगेटिव पाये गए यात्री भी अनिवार्य रूप से जनपद में आगमन के उपरांत एक सप्ताह तक क्वारंटाइन रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इन दोनों राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों कि सूची प्राप्तकर जिला सर्विलान्स दलों को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि इन यात्रियों के सर्विलान्स, क्वारंटाइन तथा जांच की उचित व्यवस्था की जा सके।
यह भी पढ़ें: स्पेन की मारिया का बनारस में जलवा, हासिल की ये खास उपलब्धि…
यह भी पढ़ें: वाराणसी में बनेगा देश का पहला मॉडल ‘गंगा ग्राम’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]