पीएम ने की अपील तो गुल्लख लेकर डीएम के पास पहुंच गई शिवानी

कोविड-19 की आपदा में फंसे लोगों की मदद के लिए बनारस के लोग दिल खोलकर आगे आ रहे हैं

0

Varanasi Corona help कोविड-19 की आपदा में फंसे लोगों की मदद के लिए बनारस के लोग दिल खोलकर आगे आ रहे हैं। समाज का हर तबका अपने स्तर से मदद कर रहा है। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की अपील से प्रभावित होकर एक छोटी बच्ची ने जो किया, उसने हर किसी का दिल जीत लिया। इस बच्ची ने पॉकेट मनी के पैसे से भरे गुल्लख को जिलाधिकारी के हाथों में सौंप दिया, ताकि इन पैसों से किसी गरीब की मदद हो सके।

पीएम की प्रेरणा से लिया फैसला-

शिवानी शहर के वरिष्ठ खेल संवाददाता रविकर दुबे की बेटी हैं। कोरोना आपदा से बचने के लिए पीएम ने जब देशवासियों से मदद की अपील की तो शिवानी ने भी अपने स्तर से मदद करने का मन बनाया। लिहाजा अपने पॉकेट खर्च से बचे पैसों को, जिसने उसे सालों से बचाकर रखा था, जिलाधिकारी फंड में देने का फैसला किया। शिवानी ने ये बात अपने घरवालोंको बताई और गुल्लक के साथ पहुंच गई डीएम के पास। शिवानी की इस सराहनीय पहल की पूरे शहर में चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उसे बधाई दे रहे हैं।

Varanasi Corona help : इन लोगों ने भी की मदद-

इसी प्रकार बीएचयू के एक प्रोफ़ेसर मनोज कुमार सिंह द्वारा यह विचार करते हुए कि विश्वविद्यालय बंद से बिना पढ़ाये वेतन को स्वयं न लेकर ऐसी स्थिति में जरुरतमंदों को देना ज्यादा उचित समझा तथा एक लाख का चेक दिया। मिश्रा गैस सर्विस के पवन पाण्डेय व मोहित द्वारा 50-50 हजार का चेक, बृजेश कुमार एक पशु चारे की दुकान चलाने वाले ने आयकर विभाग द्वारा खाता सीज़ कर दिये जाने के बावजूद रु 51000/- नगद व्यवस्था कर प्रधान मंत्री राहत कोष हेतु धनराशि जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया।

इनकमटैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी के प्रेसिडेंट ओ.पी.शुक्ला व पूर्व प्रेसिडेंट अरविंद द्वारा 121000/- का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष का चेक जिलाधिकारी को सौंपा इसी प्रकार “सांझा चूल्हा” के ओनर संजू जायसवाल गनेशपुर तरना द्वारा भी एक लाख रुपए का चेक जिलाधिकारी को सौंपा।

यह भी पढ़ें: Shikha Malhotra:कोरोना पीड़ित मरीजों की मदद के लिए एक्ट्रेस बनी नर्स

यह भी पढ़ें: PM Modi कोरोना से लड़ाई में 18 घंटे काम कर रहे

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More