वाराणसी : कांग्रेस पूर्व MLA अजय राय को मुख्तार अंसारी से जान का खतरा ! सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार
वाराणसी में कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है। कांग्रेस के नेता ने आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सुरक्षा नहीं दिया जा रहा है। अजय राय ने मुख्तार अंसारी से अपनी जान को खतरा बताया है।
बता दें कि इससे पहले पूर्व कांग्रेस के नेता के भाई की हत्या हो चुकी है जिसका आरोप मुख्तार अंसारी के सहयोगियों पर लगा था। अजय राय ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण का अवगत करा दिया गया है।
पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अजय राय ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के लोगों पर मुख्तार अंसारी पर बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के लोगों के द्वारा लगातार उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
आगे उन्होंने बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि यदि सरकार उन्हें सुरक्षा नहीं देती तो वह 9 फरवरी को एमपी-एमएलए कोर्ट जाकर इसकी शिकायत करेंगे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : प्रियंका नहीं बल्कि अजय राय देंगे पीएम मोदी को चुनौती
यह भी पढ़ें: श्रमिकों के लिए सौ बार जेल जाने को तैयार हूं : अजय कुमार लल्लू
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)