वाराणसी: कमिश्नर का सख्त रूख, गलत रिपोर्ट लगाने वाले इन लेखपालों पर कार्रवाई

आईजीआरएस पोर्टल पर गलत रिपोर्ट लगाने पर मंडल के दो लेखपालों पर विभागीय कार्रवाई होगी.

0

आईजीआरएस पोर्टल पर गलत रिपोर्ट लगाने पर मंडल के दो लेखपालों पर विभागीय कार्रवाई होगी. इस मामले में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित एसडीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया है.

पहला मामला पिंडरा तहसील का

इस पहले मामले में शिकायतकर्ता अरविंद द्वारा पिंडरा तहसील के ग्राम नेवादा में प्लॉट नंबर 763 के पास स्थित चकरोड की पैमाइश कराकर रास्ता देने के लिए प्रार्थना-पत्र दिया गया था. इस संबंध में संबंधित लेखपाल अजीत कुमार द्वारा बिना पैमाइश और सीमांकन कराए झूठी रिपोर्ट लगा दी थी.

Also News- BHU: छात्रावास में अनियमितता के खिलाफ छात्रों ने दिया धरना

वहीं अब मंडलायुक्त के जरिए बिना देर किए हुए उस प्रार्थना-पत्र के संबंध में चकरोड की पैमाइश कराकर चकरोड खाली कराने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही लेखपाल के खिलाफ झूठी रिपोर्ट पेश करने के संदर्भ में कार्रवाई करने को भी कहा गया है.

गाजीपुर लेखपाल पर कमिश्नर का शिकंजा

दूसरा मामला गाजीपुर का है. जिले के सैदपुर तहसील के हसनपुर गांव के शिकायतकर्ता शम्सुद्दीन द्वारा आराजी संख्या 149 क कब्रिस्तान की जमीन के सीमांकन के लिए प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया था. जिसपर सम्बन्धित लेखपाल कृष्णकांत सिंह द्वारा गलत रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है. जबकि यह प्रकरण न्यायालय से 2017 में खारिज हो चुका था. इसके रेस्टोरेशन के लिए 2022 में पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिसपर न्यायालय द्वारा आजतक कोई विचार नहीं किया गया है.

Also News- गोरखपुरः सीएम योगी ने किया रामगढ़ताल में “फ्लोटिंग रेस्टोरेंट“ का उद्घाटन….

इस मामले पर मंडलायुक्त द्वारा कब्रिस्तान का सीमांकन कराते हुए संबंधित लेखपाल के खिलाफ गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के संबंध में विभागीय कार्रवाई करने को निर्देश दिया गया है. मंडलायुक्त द्वारा दोनों मामले से संबंधित लेखपालों को आगे भी शिकायतों का समाधान संतुष्टि जनक नहीं पाए जाने गंभीर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More