वाराणसी : अब तक रिफ्लेक्टर नहीं लगाए जाने पर कमिश्नर ने जतायी नाराजगी

0

वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को मंडलीय सभागार मे हुई. संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चिन्हित समस्त ब्लैक स्पॉटों पर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही अविलंब सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र/स्थलों पर पर्याप्त साईनेजेज, होर्डिंग्स, रिफ्लेक्टर आदि लगाने की कार्यवाही तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए.
कमिश्नर ने पीडब्लूडी एवं एनएचआई के अधिकारियों को सख्त रूप से निर्देश देते हुए कहा कि ठंड के मौसम में कोहरे की दृष्टिगत सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने की कार्यवाही अगले तीन दिवस में प्रत्येक दशा में कर लिया जाए. इसके पश्चात आरटीओ जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे कि उक्त कार्य कर लिया गया है या नहीं. उन्होंने अभी तक रिफ्लेक्टर आदि लगाने की कार्यवाही नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. आयुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, गलत दिशा में वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग आदि पर प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही, ओवरलोडिंग बंद करने, जुर्माना वसूलने, चालान आदि की कार्यवाही सख्ती से किए जाने के निर्देश दिए.

Also Read : बनारस में अब आसान होगा लहरतारा से लंका का सफर

आटो व टोटो पर भी लगाएं रिफ्लेक्टर

आयुक्त ने रोडवेज तथा सिटी बसों में रिफ्लेक्टर लगाने एवं फाग लाइट अविलंब लगाए जाने हेतु निर्देशित किया, साथ ही शत प्रतिशत ऑटो एवं टोटो पर भी रिफ्लेक्टर लगाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने शत-प्रतिशत स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानकों के अनुसार प्रबंध सुनिश्चित किए जाने एवं फिटनेस की जांच किए जाने हेतु आरटीओ को निर्देशित किया. कहा कि सुरक्षा मानक पूरा नहीं करने वाले स्कूली वाहनों का संचालन बंद कराएं. उन्होंने शासन की गाइडलाइन के अनुसार वाहनों से प्रेशरहॉर्न एवं साइलेंसर हटाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया.

जाम लगने से निजात पाने के लिए तलाशें समाधान

आयुक्त ने डाफी टोल प्लाजा एवं चंधासी कोयला मंडी से रामनगर तक लगने वाले जाम से निजात हेतु पुलिस, यातायात, परिवहन विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर प्रभावी समाधान कराए जाने के निर्देश दिए. साथ ही अभियान चलाकर ओवरलोड ट्रकों/वाहनों, अवैध वाहनों के खिलाफ कार्यवाई किए जाने के निर्देश दिए. आयुक्त द्वारा परिवहन विभाग की कार्यवाही से असंतोष व्यक्त करते हुए अपेक्षित सुधार लाए जाने को कहा गया. बैठक में हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी, भीमसेन सिंह उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र), राजेश पाण्डेय अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात), अनिल सिंह सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), शिखर ओझा सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं विकास श्रीवास्तव सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) के साथ ही वाराणसी सम्भाग के अधीनस्थ जनपदों के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त स्टेकहोल्डर विभागों से तेज प्रताप सिंह अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, आरके श्रीवास्तव सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, डॉ० एस०पी०त्रिपाठी अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक), संतोष कुमार उप प्रबन्धक एन०एच०ए०आई० के साथ ही सम्बन्धित अन्य विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधिगण एवं जनपद के विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More