मेघबरन सिंह स्टेडियम के लिए पांच करोड़ की धनराशि स्वीकृतः योगी
प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निजी खेल अकादमियों को भी सहायता देने का निश्चय किया है. इसी कड़ी में सरकार ने मेघबरन सिंह स्टेडियम के लिए पांच करोड़ की धनराशि दी है और जरूरत पड़ने पर आगे भी मदद करेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निजी खेल अकादमियों को भी सहायता देने का निश्चय किया है. इसी कड़ी में सरकार ने मेघबरन सिंह स्टेडियम के लिए पांच करोड़ की धनराशि दी है और जरूरत पड़ने पर आगे भी मदद करेगी. इसके साथ ही सरकार ने हर खेल के खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि घोषित कर रखी है.
खेल नीति बनाने का उद्देश्य
जहां खिलाड़ियों के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रखे हैं जिसके चलते प्रदेश में अब तक डीएसपी, तहसीलदार सहित अन्य पदों पर लगभग 500 खिलाड़ियों को नौकरी दी गई है. 50 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को कोच बनाया गया है. प्रदेश सरकार को खिलाड़ियों के भविष्य की चिंता है, इसलिए खेल नीति बनाई गई है.
प्रदेश के प्रत्येक खिलाड़ी को लाखों रुपए देगी सरकार
मुख्यमंत्री ने ओलिंपिक में प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के प्रत्येक खिलाड़ी को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की. जानकारी दी कि ललित और राजकुमार ने मेघबरन सिंह स्टेडियम में ही हाकी सीखी और अब पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं.
Also Read- गंगा के जलस्तर में ठहराव के बाद, वृद्धि जारी
भारतीय हॉकी का गौरव पूरे विश्व में किया पुनर्स्थापित
योगी आदित्यनाथ ने पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम का हिस्सा रहे ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल को शनिवार को सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों, वाराणसी के ललित और गाजीपुर के राजकुमार ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर एक बार फिर भारतीय हॉकी के गौरव को पूरे विश्व में पुनर्स्थापित किया है.
सैदपुर स्थित करमपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की. आयोजन में सीएम ने कहा कि ललित उपाध्याय को पहले ही डिप्टी एसपी का पद दिया गया है. अब गाजीपुर के करमपुर गांव के लाल राजकुमार पाल को भी सीधे डिप्टी एसपी बनाया जाएगा.