ना ग्लव्स ना मास्क… फिर भी के ड्यूटी देते सफाई कर्मचारी!
कोरोना के खिलाफ जंग में सफाई कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वॉरियर माना जा रहा है
कोरोना के खिलाफ जंग में सफाई कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वॉरियर माना जा रहा है। ऐसे वक्त में जब लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं तो सफाई कर्मचारी स्वच्छता की अलख जगाये हुए हैं। लेकिन वाराणसी में उनके साथ जो बर्ताव हो रहा है, हैरान करने वाला है। बगैर ग्लव्स और मास्क के ही सफाई कर्मचारियों से ड्यूटी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें: IPL के बाद T20 वर्ल्ड कप 2020 पर भी कोरोना का साया!
विरोध करने पर अधिकारी दे रहे हैं धमकी-
नगर निगम से सम्बद्ध सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने में ग्लव्स और मास्क रामबाण की तरह है। लेकिन निगम के अफसरों को सफाई कर्मचारियों की सेहत का तनिक भी ध्यान नहीं है। आरोप है कि कोरोना जैसी महामारी में भी इन कर्मचारियों को बीमारी से लड़ने के लिए जरूरी सामान मुहैया उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना टेंशन के बीच वाराणसी से आई GOOD NEWS !
सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन-
बुधवार को सफाई कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया। सफाई कर्मचारियों ने निगम के अफसरों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नगर निगम परिवहन दफ्तर के बाहर घंटों हंगामा चलता रहा। इस दौरान नगर निगम प्रशासन पूरे मामले पर चुप्पी साधे है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है की सफाई कर्मचारियों के जान की कीमत नहीं है ? कोरोना के खिलाफ जब सरकार फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है, तो ऐसे वक्त में सफाई कर्मचारियों को बगैर हथियार के मैदान में क्यों उतारा जा रहा है ?
यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]