वाराणसी : लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझते ऑटो चालक | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन ( Banaras Bulletin ) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी-1

अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों को जानेंगे मोदी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जानेंगे विकास कार्य
होमवर्क करने में जुटे अधिकारी

वीओ—कोरोना संक्रमण के चलते ठप पड़े विकास कार्यों को गति और अपने संसदीय क्षेत्र को नई सौगात देने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस के विकास की हकीकत जानेंगे। यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। पीएमओ से इसकी सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन समीक्षा बैठक तैयारी में जुट गया है।

केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के बाद देश भर में भाजपा विभिन्न कार्यक्रम कर रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से बनारस सहित देशभर में विकास परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि वाराणसी में प्रशासन ने मई महीने से परियोजनाओं और विकास कार्यों को शुरू करवा दिया है।

मगर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कई परियोजनाओं के पूरा होने की समय सीमा बढ़ सकती है। वाराणसी के विकास की वर्तमान हकीकत और भविष्य की योजनाओं पर पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे। सूत्रों की माने तो इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

स्टोरी-2

मोदी के संदेश को घर-घर पहुंचने निकले कार्यकर्ता
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहला साल
लोगों को बताई सरकार की उपलब्धियां

वीओ–ओओमोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा होने पर उत्तर प्रदेश में आज से बीजेपी द्वारा परिवार संपर्क अभियान की शुरुआत हो गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ से इस अभियान को हरी झंडी दिखाई। इसके तहत 15 जून तक बीजेपी मोदी और योगी सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएगी।

इसी क्रम में काशी प्रांत अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरूवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी इस अभियान की शुरुआत की गयी। महेश चंद्र श्रीवास्तव और भाजपा कार्यकर्ता परेड कोठी इलाके में लोगों के घर-घर गए और उन्हें प्रधानमंत्री के इस कार्यकाल की उपलब्धियां तो गिनवाई ही उन्हें एक चिट्ठी भी दी जो प्रधानमंत्री द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के लिए लिखी गयी है। इस सम्बन्ध में काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया की काशी क्षेत्र के 16 जनपदों में परिवार संपर्क अभियान का शुभारम्भ आज वाराणसी से हुआ है। इस दौरान हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर परिवार संपर्क अभियान की शुरआत कर रहे हैं।

स्टोरी-3

कांग्रेस नेता अजय राय का केंद्र सरकार पर आरोप
कोरोना के आंकड़ों को छुपा रही है सरकार
लॉकडाउन की वजह से बढ़ रही है बेरोजगारी

वीओ–वाराणसी में कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कोरोना महामारी के आंकड़ो को छुपाने में लगी। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार रोजगार देने में विफल है। यही कारण है कि बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं। केंद्र सरकार के द्वारा महामारी के इस आपदा में जनता को गुमराह करने औऱ लोगों के रोजगार छीनने व उद्योग धंधों को बंद कर आम लोगों को मौत के काल में डालने का काम किया है। वाराणसी के पराड़कर भवन मे पत्रकार वार्ता कर पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह बेपरवाह है। पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ने से हत्याओं का दौर जारी है। वहीं सरकार इन आत्महत्याओं के दौर को अलग-अलग नए-नए रूप देकर छुपा रही है। जबकि जीने के संसाधन व्यवसाय छीने जाने के वजह से ऐसी तमाम हत्याएं हो रही है। वहीं दूसरी ओर मौत के आंकड़ों को भी सरकार पूरे देश में जनता के बीच सही न दिखा कर लोगों को गुमराह कर रही है यह सरकार जुमलेबाज है।

Byte:-अजय राय, पूर्व विधायक, कांग्रेस

स्टोरी-4

भारी वाहनों को शहर में इंट्री देने की मांग
ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने दिया धरना
ईंधन और समय की होती है बर्बादी

वीओ—लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद से अब धरना प्रदर्शन देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।ऐसे में जगह-जगह धरना प्रदर्शन लोग करते हुए नजर आ रहे है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने भारी वाहनों को शहरी सीमा में इंट्री ना होने पर विरोध प्रादर्शन किया। ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश रूपानी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार मोहनसराय और चितईपुर वाराणसी से मालवाहक भारी वाहनों को शहर सीमा में प्रवेश पूर्णता बंद कर दिया गया। ऐसी परिस्थिति में भारी वाहनों को लगभग 200 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। जिसके कारण समय व ईंधन की बर्बादी हो रही है । और साथ ही जनमानस को भी काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बाइट- राजेश रुपानी, ट्रक यूनियन अध्यक्ष

स्टोरी-5

लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझते ऑटो चालक
शास्त्री घाट पर ऑटो चालकों के धरना प्रदर्शन
जिला प्रशासन को सौंपा पत्रक

वीओ–लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे ऑटो चालकों ने शास्त्री घाट पर आज धरना प्रदर्शन किया। ऑटो चलाने ने जिला प्रशासन से शहर में चलने की इजाजत मांगी। शास्त्री घाट पर दर्जनों की संख्या में ऑटो चालक पहुंचे। इस दौरान ऑटो चालकों ने जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से अपनी व्यथा सुनाई। ऑटो चालकों ने सीओ ट्रैफिक अवधेश पांडेय पत्रक सौंपा।

बाइट-प्रदर्शनकारी ऑटो चालक

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: 15 जून के बाद सरकार फिर से लागू कर सकती है संपूर्ण लॉकडाउन!

यह भी पढ़ें: कोरोना: सीएम योगी ने वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए किया जिलों का दौरा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More