सोशल स्पोर्ट्स स्कूल के जरिए बनारस के बच्चों को बनाएंगे सशक्त

वाराणसी में सोशल स्पोर्ट्स स्कूल स्थापित किया गया है.

0

औरंगाबाद एनएच -2 टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड (VAH) ने स्पेन के पेशेवर फुटबाल क्लब रियल मैड्रिड फाउंडेशन के सहयोग से वाराणसी में सोशल स्पोर्ट्स स्कूल स्थापित किया गया है. इस पहल का नेतृत्व एनजीओ पार्टनर खुशी के साथ मिलकर किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 2 से 8 तक के 200 से अधिक स्कूली बच्चों को सशक्त बनाना है. अलैंगिक समानता सुनिश्चित करते हुए इस कार्यक्रम के अंतर्गत लड़के और लड़कियों दोनों को प्रशिक्षित किया जाएगा. देश में फुटबॉल के अभ्यास के माध्यम से युवाओं के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए इसे एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में इसकी शुरुआत की गयी है. इसका उद्देश्य कक्षा दो से आठ तक के 200 से अधिक प्रथम पीढ़ी के विद्यार्थियों को सामाजिक एवं मानवीय मूल्यों का प्रशिक्षण देना है, तथा उन्हें चुनौतियों का सामना करने तथा अपनी पूर्ण क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करना है. पहले चरण में यह कार्यक्रम दो विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय डाफी और वाराणसी के कम्पोजिट विद्यालय नवीन में शुरू किया गया है.

दो स्कूलों में शुरूआत

रोडिस के ग्लोबलकम्युनिकेशन्श और कॉरपोरेट रिस्पॉन्सिबिलिटी डायरेक्टर एडुआर्डो कैल्वो ने कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया कि खेल हमारे विकास में एक अभिन्न भूमिका निभाते हैं. इस पहल के माध्यम से, हम वाराणसी के लड़के और लड़कियों के लिए एक नए जीवन का अनुभव करने का मौका लेकर आए हैं जो अवसरों से भरा है. आरएमएफ कार्यक्रम के साथ, अब हम बच्चों के समग्र विकास का पूरा चक्र पूरा कर रहे हैं.

Also Read- सर्राफा कर्मियों से डकैती का आरोपित दरोगा गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में हुई कार्रवाई

हम दो स्कूलों में आरएमएफ कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं, जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हमारा शिक्षा प्लस कार्यक्रम खुशी के साथ पहले से ही प्रभावी है. हमारा मानना है कि छात्रों को शारीरिक और बौद्धिक दोनों उपकरणों से लैस करके, हम बेहतरीन, सामाजिक रूप से जागरूक और सफल व्यक्तियों की एक पीढ़ी के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.

महिला और पुरुष कोच

स्थानीय कोचों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने के लिए जिसमें महिला और पुरुष दोनों शिक्षक शामिल हैं, प्रशिक्षकों को आरएमएफ के एक विशेष फुटबॉल प्रशिक्षक द्वारा रियल मैड्रिड पद्धति पर प्रशिक्षित किया गया, जो 3-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए वाराणसी आए थे. इस शिविर ने स्थानीय शिक्षकों को आरएमएफ की तरह ही प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाया.

Also Read- वाराणसी की वायु गुणवत्ता बदली, 389 दिन ग्रीन जोन में रहा शहर

रियल मैड्रिड फाउंडेशन के मैनेजिंग डाइरेक्टर जूलियो गोंजालेज रोन्को ने कहा, “शैक्षिक खेल, टीम वर्क, सहयोग, नेतृत्व आदि के मूल्यों को विकसित करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है. अपनी पहल के साथ, हम विविधता, समावेश और समानता की मूल्य आधारित संस्कृति को बढ़ावा देने की कल्पना करते हैं.

हमारे प्रशिक्षकों में पुरुष और महिला प्रशिक्षक शामिल हैं और हमारे कार्यक्रम में लड़कियों और लड़कों दोनों को प्रशिक्षण दिया जाता है. खुशी एनजीओ के कार्यकारी निदेशक हरीश गोसाईं ने इस पहल के पीछे सहयोगात्मक भावना पर जोर देते हुए कहा, ‘यह साझेदारी जीवन कौशल और खेल शिक्षा का बेहतरीन मिश्रण है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More