Varanasi Cantt Station : पवन एक्सप्रेस को देख रेलवे ट्रैक पर ही दौड़ने लगे यात्री
जयनगर और मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन पवन एक्सप्रेस में सवार होने के लिये यात्रियों के बीच मारामारी की नौबत बन आई. सोमवार की दोपहर कैंट स्टेशन पर पहुंची पवन एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्री रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगे. प्लेटफार्म साइड भीड़ होने की वजह से अधिकतर यात्री प्लेटफार्म के दूसरे तरफ ट्रैक पर खड़े हो गए. वहीं ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची तो एक साथ 20 से 25 यात्री रेलवे ट्रैक पर ही दौड़ लगाने लगे. यह देख आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों को ट्रैक से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. सूरत और अहमदाबाद से आने वाली ट्रेनों में भी यही हाल देखने को मिल रहा है. जनरल कोच और स्लीपर के साथ एसी कोच तक फुल हैं.
Also Read : बाजार में मिल रहे हैं इंजेक्टेड तरबूज, हो जाएं सावधान वरना हो सकता है भारी नुक्सान
यात्री फर्श पर बैठनो को हैं मजबूर
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन में खड़े रहने तक की भी जगह नहीं थी. स्लीपर बोगी में वेटिंग टिकट वाले यात्री फर्श पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर हो गये. जनरल कोच में इतनी भीड़ थी कि यात्रियों को वॉशरुम में जाना तक असंभव सा लग रहा था. वहीं पानी लेने के लिए यात्रियों के चेहरे पर सीट गंवाने की चिंता दिखी. अधिकतर यात्री विवशता में पानी भी नहीं ले सके. वहीं वातानुकूलित कोच के यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. उनका आरोप रहा कि अनाधिकृत यात्रियों की आवाजाही से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शौचालय के पास समूह में यात्रियों के बैठे होने के कारण महिलाएं शौचालय का इस्तेमाल करने में संकोच कर रही है. वहीं शिकायत के बाद आरपीएफ और जीआरपी हटा रही है लेकिन दो से चार स्टेशन पार होने के बाद फिर से वहीं यात्री वापस बोगी में सवार हो जा रहे हैं. एक यात्री ने बातचीत में बताया कि उसने 20-25 दिन पहले टिकट कराई थी. गर्मी के कारण उसने एसी की टिकट कराई थी लेकिन एसी कोच में अनाधिकृत यात्रियों के कारण एसी भी बोगी को ठंडा नहीं रख पा रहा है जिसके कारण वह गर्मी में यात्रा करने पर मजबूर हो गये हैं.
चलाई जा रही हैं अतिरिक्त ट्रेनें
बता दें कि पिछले हफ्ते ही उत्तर रेलवे द्वारा अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन किया जा रहा है. लेकिन अधिकतर ट्रेन लखनऊ या फिर प्रदेश के अन्य शहरों के लिये चलाई जा रही है. वहीं मुंबई और अहमदाबाद जैसे महानगरों से कई लोग अपने घर शादी-विवाह समारोह के लिये पहुंचे हैं जिसके कारण इन शहरों को जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है.