वाराणसी: बुजुर्गों के 35,735 आयुष्मान कार्ड बनाकर वाराणसी यूपी में अव्वल…

0

वाराणसी: जिले में 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 4 नवम्बर से लगातार चल रहा है. शुक्रवार तक 35,735 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाकर यूपी में वाराणसी लगातार प्रथम स्थान पर है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकते हैं. स्वास्थ्य सेवायें सभी वरिष्ठ नागरिकों तक पहुँचाने के लिए सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में विशेष ध्यान दे रही है, इसी के तहत 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है, सभी को उत्तम स्वास्थ्य सेवायें मिलें, सरकार की यही मंशा है.

सरकार बुजुर्गों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए कटिबद्ध

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी इस तरह के शिविर का संचालन होता रहेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिल सके. इसके अलावा ऐसे बुजुर्ग अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण के माध्यम से अथवा पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक, आयुष्मान मित्र, जनसेवा केंद्र या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

Also Read: वाराणसी में साधु के साथ मारपीट और धमकी के मामले में इनफ्लुएंसर पर एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस

3,55,570 मरीजों को मिल चुका लाभ

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल डॉ. एसएस कनौजिया ने बातचीत के दौरान बताया कि इस योजना से पिछले एक महीने में 25560 मरीजों का इलाज हो चुका है. 23 सितम्बर 2018 से अब तक इस योजना के तहत 3,55,570 मरीजों का इलाज हो चुका है, जिसमें 101219 मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों में तथा प्राइवेट अस्पतालों में 254351 मरीजों का इलाज हो चुका है. इसके अलावा एलबीएस अस्पताल रामनगर में 702, एसएसपीजी कबीर चौरा में 1311 तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 1555 मरीजों का इलाज हो चुका है. एफआरयू चोलापुर में 3298, सीएचसी नरपतपुर में 2008, सीएचसी हाथी बाज़ार में 1945 तथा सीएचसी अराजीलाइन में 1689 मरीजों का इलाज हो चुका है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More