Varanasi: व्यवसायी के कार चालक ने रची थी लूट की साजिश, दो लाख बरामद

0

Varanasi: गाजीपुर के सैदपुर से तगादा कर लौट रहे विशेश्वरगंज (कोतवाली) निवासी व्यापारी अजय श्रीवास्तव के साथ चौबेपुर के पनिहरी में हुई लूट की घटना का चौबेपुर थाने की पुलिस और स्पेेशल आपरेशन ग्रुप ने राजफाश किया है. व्यवसायी के कार चालक ने ही इस लूट की घटना की साजिश रची थी. पुलिस टीम ने इस संबंध में 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 2 लाख 500 रुपये, एक तमंचा और 2 कारतूस के साथ ही घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो बरामद किया है.

पीड़ित का चालक था लूट का मास्टारमाइंड

एडीसीपी वरुणा जोन टी. सरवणन ने घटना का राजफाश करते हुए बताया कि लूट के बाद चौबेपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू की गई तो व्यापारी अजय कुमार श्रीवास्तव के गाडी चालक यशवंत सिंह की भूमिका संदिग्ध लगी. पूछताछ में सामने आया कि यशवंत सिंह ने ही घटना की साजिश रची थी और सैदपुर गाजीपुर से कैथी टोल प्लाजा तक लोकेशन दिया था.

टोल प्लाजा पर दो बदमाश बिटावर खुर्द थाना जमानियां जनपद गाजीपुर निवासी आशुतोष राय और नियावरपुर कला थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर हालपता सुसुवाही थाना लंका निवासी निशान्त सिंह ने स्कॉर्पियो गाड़ी से अजय श्रीवास्तव की कार को ओवरटेक कर आगे कर लिया तथा पनिहरी गांव के सामने हाइवे पर पुनः अपनी स्कॉर्पियों से अजय के कार को टक्कर मारकर रोक लिया. इसके बाद रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गये थे.

Also Read: Sitapur: मां को मारी गोली, पत्नी को हथौड़ा, बच्चों को छत से फेंक आरोपी युवक ने की खुदखुशी …

टीम को दिया जाएगा इनाम

एडीसीपी वरुणा जोन ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर विद्याशंकर शुक्ल, दरोगा हर्षमणि तिवारी, पंकज कुमार राय, शशि प्रताप सिंह कांस्टेबल शशि सरोज शामिल रहे. एसओजी पुलिस टीम से प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा, दरोगा विनोद कुमार विश्वकर्मा, गौरव कुमार सिंह, अरुण प्रताप सिंह शामिल रहे.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More