वाराणसी : चौबेपुर में जमीन विवाद को लेकर चले ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे, छह घायल

0

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमौली के भगतुआ गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में विवाद के दौरान ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले.

ग्रामीणों के अनुसार भगतुआ निवासी इंदू प्रकाश उपाध्याय और जयप्रकाश उपाध्याय पट्टीदार हैं. दोनों लोगों के घरों के ग्राम पंचायत के तालाब की जमीन है. इसपर कब्जे को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. मामले की शिकायत के बाद जांच के लिए राजस्व विभाग और पुलिस भी मौके पर पहुचीं थी. दोनों पक्षों में कई बार पंचायत हुई लेकिन कोई हल नही निकला. सुबह एक पक्ष जलाशय पर अतिक्रमण के लिए साफ-सफाई करने लगा.

Also Read : वाराणसी : राजातालाब तहसील बार चुनाव के लिए 60 फीसदी हुआ मतदान, फैसला 23 को

जानकारी होने पर दूसरा पक्ष पहुंचकर विरोध करने लगा. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. दोनों तरफ से एक दूसरे पर ईंट-पत्थर चलने, लाठियां लेकर हमले से अफरातफरी मच गई. इस दौरान एक महिला समेत करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आईं. जल्हूपुर चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि दो पक्षो में मारपीट की सूचना पर फोर्स पहुंची. इस दौरान एक पक्ष के प्रभात उपाध्याय व प्रवीण कुमार उपाध्याय व दूसरे पक्ष के रवि किरण, शशिकिरण को हिरासत में लेकर मारपीट, शांतिभंग समेत विभिन्न धाराओं के तहत चालान कर दिया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More