वाराणसी: रामनगर किले के सामने गंगा ब्रिज और मार्ग के सौंदर्यीकरण पर मंथन, डिवाइडर का प्रस्ताव

बैठक के दौरान इस परियोजना पर विस्तार से चर्चा की गई.

0

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण सभागार में रामनगर किले के सामने गंगा ब्रिज और रामनगर किले के मार्ग के सुदृढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण और वेडिंग जोन आदि के निर्माण से संबंधित एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान इस परियोजना पर विस्तार से चर्चा की गई.

बैठक में ईवाई संस्था (इरन्स्ट एंड यंग) द्वारा परियोजना की स्थलीय स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया गया. प्रस्तुतीकरण में रामनगर किले के सामने स्थित गंगा ब्रिज के साथ-साथ मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा गया है. इस परियोजना के तहत मार्ग के साथ डिवाइडर बनाए जाने का भी प्रस्ताव है. जिसकी मदद से ट्रैफिक को सुगम बनाने और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने में सहायता मिलेगी. इसके अलावा, वेंडिंग जोन और पाथवे (पैदल मार्ग) तैयार करने का प्रस्ताव भी पेश किया गया, जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

Also Read- BHU- प्रोन्नति रोके जाने पर हाईकोर्ट ने दिया आदेश, कुलपति दें हलफनामा

गंगा ब्रिज और किले के मार्ग के सौंदर्यीकरण की चर्चा

इस दौरान उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि वे राजस्व अभिलेखों की समीक्षा कर मार्ग की चौड़ाई और स्वामित्व से संबंधित सभी जानकारी जल्द उपलब्ध कराएं.

River Front Project In Varanasi Seven Km Four-lane Road Will Pass Through The Height Of 100 Feet From The Bottom Of The Ganges - Varanasi News - रिवर फ्रंट परियोजना:वाराणसी में गंगा

बैठक के दौरान गंगा ब्रिज और किले के मार्ग के सौंदर्यीकरण से जुड़ी अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की गई.

वेंडिंग जोन की योजना का बड़ा महत्व

इस प्रस्तावित सौंदर्यीकरण योजना में हरियाली के साथ-साथ पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिक निर्माण शामिल है. इसके अलावा, वेंडिंग जोन की योजना को भी बड़े महत्व के रूप में देखा जा रहा है.

RAJGHAT BRIDGE ~ A WITNESS OF CHANGING TIME - Nithinks.com

Also Read-शिक्षा परिवर्तन से अछूती नहीं: प्रो. आशीष श्रीवास्तव

वहीं बैठक के दौरान अधिकारियों के साथ-साथ विकास प्राधिकरण के अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, निधि वाजपेयी और ड्डा से जुड़ी टीम के सदस्यों ने भाग लिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More