वाराणसी: उपचुनाव में सभी सीटों पर भाजपा का रहेगा दबदबा- डिप्टी सीएम
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का अगामी चुनाव को लेकर दावा...
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि यूपी में होने वाले उपचुनाव की सभी सीटों उनका दबदबा रहेगा और भाजपा इनपर अपना परचम फहराएगी. उपचुनाव में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दल जीत हासिल करेगी. इसका कारण है कि 2017 के बाद से ही भाजपा ने प्रदेश में शानदार काम किया है जिससे देश में भाजपा का डंका बज रहा है. एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बनारस पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पत्रकारों से बात कर रहे थे.
इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम के शानदार कार्यों और सरकार की उपलब्धियों से जनता खुश है. कानून व्यवस्था भी चाक चौबंद है और अपराधियों पर नकेल है. इसके साथ ही यह भी दावा किया कि भाजपा हरियाणा की तरह ही झारखंड और महाराष्ट्र में भी प्रचंड जीत हासिल करेगी.
भाजपा के विधायक और मंत्रियों समेत जनप्रतनिधियों से संवाद
एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम का एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने भव्य स्वागत किया. उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना भी थे.
Also Read- सड़क पर न दिखे एक भी निराश्रित गोवंशः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सर्किट हाउस पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और भाजपा के विधायक और मंत्रियों समेत जनप्रतनिधियों से संवाद भी किया. इस दौरान बड़ी सुविधाओं को जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया.
प्रदेश सरकार की योजनाओं की भी समीक्षा
इसके बाद उन्होंने अग्रसेन पीजी कॉलेज में नवरत्न समारोह में शिरकत की और 1.30 बजे से रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उसके बाद शाम को डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में विभागीय और प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा भी की.
Also Read- मुक्केबाजी प्रतियोगिताः खिलाड़ियों ने हंगामा कर लगाया आरोप, आयोजक मंडल ने पेश की सफाई..
स्वास्थ्य समेत जरूर चीजों के लिए उचित दिशा- निर्देश
सीएमओ, अपर निदेशक स्वास्थ्य समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अस्पतालों में बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. अस्पताल की सुविधाओं को आत्ममंथन और क्रिएटिविटी से करने की बात कही और वाराणसी के प्रमुख अस्पतालों का हाल भी पूछा. इसके बाद डिप्टी सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद रात आठ बजे लखनऊ रवाना हो गए.