BHU में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति के खिलाफ सुंदर कांड का पाठ
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्कृत संकाय में मुस्लिम असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर विरोध जारी है।
छात्रों का एक गुट कैम्पस में कुलपति आवास के बाहर लगातार धरना दे रहा है।
आंदोलन का आज 12वां दिन है।
छात्रों की मांग है कि संस्कृत धर्म विद्या विज्ञान संकाय में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति महामना के मूल्यों के खिलाफ है।
अखंड सुंदर कांड का पाठ कर रहे हैं छात्र-
आपको बता दें बीएचयू के इस विभाग में फिरोज खान नाम के एसिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं।
छात्रों ने अब अखंड सुंदर कांड का पाठ करना शुरू कर दिया है।
वहीं बीएचयू प्रशासन इस मामले पर बोलने से अभी बचता नजर आ रहा है।
राजनीति का अखाड़ा बना BHU-
पिछले एक पखवाड़े से बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है।
वामपंथ और दक्षिणपंथ विचारधारा की लड़ाई तेज होने लगी है।
एक तरफ जहां संस्कृत संकाय के छात्रों ने मुस्लिम असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर मोर्चा खोल रखा है।
वहीं अब कुछ छात्रों ने वीर सावरकर की फ़ोटो को उखाड़कर फेंक दिया।
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मचा है।
यह भी पढ़ें: राजनीति का नया अखाड़ा बना BHU, सावरकर की प्रतिमा पर फेंकी गई स्याही
यह भी पढ़ें: बीएचयू में फिर बवाल, छात्रों के दो गुटों में पथराव से तनाव
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)