वाराणसी: मानसून की पहली बारिश में झूम कर बरसे बदरा, खिले किसानों के चेहरे

- गरज-चमक के साथ बादलों ने हुंकार भरकर सभी को अपने आने की दिखाई हनक

0

वाराणसी: महीनों से तपिश झेल कर मुरझाए किसानों के चेहरे खिल गए हैं. मंगलवार देर रात से गरज और चमक के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश बुधवार की सुबह तक लगातार जारी रही. इससे खेतों में पानी भर गया. सूख रही फसल को नया जीवन मिला है. इसी के साथ उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों ने राहत महसूस की. बारिश की शानदार एंट्री ने हर किसी को प्रसन्न कर दिया. मंगलवार देर रात से ही मौसम सुहाना था. दस बजे तक काली घटाओं ने आसमान को अपने आगोश में ले लिया. देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई. घंटों झमाझम बारिश हुई. सूख रही फसल को नया जीवन मिल गया. खेतों में पानी भरा तो किसान को भी राहत मिली.

पहली बारिश ने खोली पोल, रातभर बत्‍ती गोल

एक तरफ जहां भारी बारिश से मौसम सुहाना हो गया तो वहीं रात से गयी बिजली अगले दिन दोपहर तक नहीं आयी. शहर हो या ग्रामीण पूरा बनारस बिजली कटौती झेल रहा है. कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से जानमाल की हानि भी हुई है. आम तौर पर 20 से 25 जून के भीतर मानसून के आने का समय होता है. इस हिसाब से मानसून अपने समय से ही वाराणसी पहुंचा है.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार जिले में इस बार मानसून ने समय से दस्तक दी है. इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद है. बताया कि फिलहाल अगले पांच-छह दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी. बारिश ने पशु पक्षियों को भी गर्मी से राहत प्रदान की.

जलभराव से निगम के दावे फेल

मानसून की पहली बारिश में शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया. इससे नगर निगम के सारे दावे फेल हो गए. अंधरापुल और भदऊं डाट पुल के नीचे इतना पानी भर गया कि आवागमन प्रभावित हो गया. शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है. अंधरापुल के पास पानी भरने की सूचना मिलने पर वहां टीम को भेजकर जल निकासी का प्रबंध कराया गया. इसके अलावा गोदौलिया व आस पास क्षेत्रों में बारिश के चलते हुए बारिश के पानी की निकासी कराने में क्यूआरटी लगी रही.

Also Read: शराब घोटाला मामलाः सीबीआई ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को किया गिरफ्तार…

रह रहकर बादलों की गर्जना और बिजली कड़कती रही. भारी उमस एवं गर्मी के बाद हुई बारिश से लोगों ने राहत महसूस की और बरसात का स्वागत किया. बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली कड़कने का क्रम बढ़ने के साथ ही शहर की बिजली गुल हो गई. ज्ञात हो कि इसके पूर्व भर जून लोग मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश की आस लगाए बैठे थे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More