UPSSSC से चयनित 7 सहायक शोध अधिकारियों को मिला नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे
वाराणसी आयुक्त सभागार में मंगलवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के नव चयनित सहायक शोध अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरित किया गया.
वाराणसी आयुक्त सभागार में मंगलवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के नव चयनित सहायक शोध अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी सरकार के मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने की. इसके पहले लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव चयनित सहायक शोध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया एवं युवाओं को बेहतर रोजगार अवसर प्रदान किए जाने पर जोर दिया.
यूपीएसएसएससी में वाराणसी समेत प्रदेश में कुल 533 सहायक शोध अधिकारियों का चयन किया गया है. समारोह में यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अंतर्गत सात सहायक शोध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.
Also Read- वाराणसी नगर निगम ने एक अरब 35 करोड की संपत्ति कराई कब्जे से मुक्त
साथ ही उन्हें उज्ज्वल भविष्य, ईमानदारी और मेहनत से कार्य करने की कामना की गई. मंडलायुक्त सभागार में आयोजित समारोह में वाराणसी के आरजू पटेल, बसंत कुमार, अनुराधा वर्मा, कर्निका, रामसिंह यादव, नवीन कुमार एवं मिर्जापुर निवासी हितेश सिंह को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. नियुक्ति पत्र पाकर इनके चेहरे खिल गये.
अन्य विभागों के रिक्त पदों के लिए निकल रहीं भर्तियां
प्रदेश के राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है. सरकार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समेत अन्य विभागों में रिक्त पदों की भर्तियों पर जोर दे रही है. कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में प्रदेश सरकार मजबूती से आगे बढ़ रही है. सरकार का प्रयास है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सके.
Also Read- फिटनेस में फेल 714 स्कूली और 512 बसों का पंजीयन रद्द
स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं में शोध अधिकारियों की अहम भूमिका होती है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं के पर्यवेक्षण, अनुश्रवण और मूल्यांकन में शोध अधिकारियों की अहम भूमिका होती है. वह अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी, निष्ठापूर्वक और निष्पक्षता के साथ निर्वहन करें, जिससे स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जा सके.
यह हुए कार्यक्रम में शामिल
कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मंडलीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. मंजुला सिंह ने समस्त नव चयनित सहायक शोध अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, रामविलास पटेल, पवन सिंह और आईसीडीएस, पंचायती राज, शिक्षा, सूचना एवं अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी रहे.