वाराणसी: गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव ने उठाये वोट में हुए इजाफे पर सवाल
पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आने में अब चंद घंटे रह गए हैं। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और इसी के साथ यह तय हो जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार और किसकी होगी केंद्र में सरकार।
साल 2014 में जब मोदी लहर आई तब चुनाव प्रक्रिया, ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठे, वहीं इस बार मतगणना शुरू होते ही एक बाद फिर चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं।
दरअसल, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके खिलाफ गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव और कांग्रेस से अजय राय मैदान में है। अब तक पीएम मोदी तकरीबन 72 हजार से ज्यादा वोटों से आगर बताये जा रहे हैं। ऐसे में गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाये हैं।
मामला, जिला निर्वाचन की ओर से मतगणना के एक दिन पहले वाराणसी के मतों की संख्या में लगभग 50 हजार वोटों के इजाफे का है। शालिनी यादव ने वोटों के अचानक बढ़ने पर मामला दर्ज कराया है।
उन्होंने वोटों में हुए इजाफे को संदेहास्पद बताया, वहीं इस मामले को लेकर आब्जर्वर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत भी की। गौरतलब है कि वाराणसी में कुल 56.97 प्रतिशत वोट पड़े थे लेकिन अब तक इसमें 50 हजार वोटों का इजाफा हो चुका है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी: अब PM मोदी के खिलाफ 30 प्रत्याशी मैदान में, 88 का नामांकन खारिज
यह भी पढ़ें: ऐन मौके पर महागठबंधन ने बदला प्रत्याशी, अब पीएम मोदी को टक्कर देंगे तेज बहादुर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)