Varanasi: अजय राय की हुई नैतिक जीत…

-कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जताई खुशी, भाजपा पर कसे तंज

0

Varanasi: लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के चुनावी मीडिया प्रबन्धन प्रभारी द्वय राजीव गांधी स्टडी सर्कल के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो.सतीश राय एवं वाराणसी छावनी बोर्ड पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा है कि वाराणसी लोकसभा के चुनाव परिणाम का अंतिम निर्णय शाम तक जो भी आये. लेकिन उ.प्र. काग्रेस अध्यक्ष अजय राय की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध नैतिक जीत हो चुकी है.

सारे देश में भाजपा की 400+ जीत के दंभ नायक नरेन्द्र मोदी को बनारस में सतही जीत के लिये भी जिस तरह नाकों चने चबाने पड़े हैं. वह अजय राय की हार में भी जीत होगी. दोनों कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि वाराणसी में प्रधानमंत्री के पद एवं धन वैभव की धौंस, प्रचार में बड़े स्तर पर प्रशासनिक पक्षपात तथा सत्ता एवं धनतंत्र‌ के खिलाफ इंडिया गठबंधन दलों एवं जनता की शक्ति के सहारे अजय राय ने शानदार चुनावी प्रदर्शन किया है.

Also Read: वाराणसी: कांटे की लड़ाई में झूलता रहा पूर्वांचल का पलड़ा

उसे उनकी नैतिक जीत कहा जायेगा. जिस तरह बिना संसाधन के वह संसाधनों के पहाड़ से चुनाव लड़े, उससे अजय राय इस बार चुनाव में काशी के असल जननायक के रूप में उभरे‌ हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि अभी एक तिहाई मतगणना शेष है और हमारे अभिकर्ता शाम मतगणना पूरी होने के वक्त तक पूरी मुस्तैदी से गणना करायेंगे. जिसमें अभी भी उलटफेर की संभावनायें खुली हुई हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More