वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की रिपोर्ट में वाराणसी की हवा में 17 से 21 प्रतिशत से भी अधिक का सुधार हुआ है.

0

वायु प्रदूषण से भले ही अब भी लोगों का पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का मानना है कि देश के कई हिस्सों में पर्यापरण में पहले के मुकाबले काफी सुधार हुआ है. मंत्रालय ने इसे लेकर पिछले दिनों एक रिपोर्ट भी जारी की थी, जिसके तहत देश के 95 शहरों में वायु गुणवत्ता पहले के मुकाबले ठीक हुई है. इनमें से वाराणसी,लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, देहरादून, धनबाद व ग्रेटर मुंबई जैसे 21 शहरों में वायु गुणवत्ता में यह सुधार 40 प्रतिशत से भी अधिक हुआ है. हालांकि दीपावली के आसपास तो यह हवाएं बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच जाती है.

हवा में 21 प्रतिशत से अधिक सुधार

बात करें बनारस की तो देश के प्रदूषित शहरों में इसका भी नाम रहा है, लेकिन समय के साथ यहां की हवा अब पहले जैसी नहीं रही है. सवा साल के आंकड़ों पर गौर करें तो शहर की वायु गुणवत्ता में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है. इसके पीछे का कारण राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम का असर बताया जा रहा है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले डेढ़ साल से सौ के अंदर ही बना हुआ है.

Boats are docked in the water near a city · Free Stock Photo

Also Read- बनारस स्टेशन पर बना किड्स जोन, बच्चे खेलने के साथ चलाएंगे टॉय कार

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की रिपोर्ट में वाराणसी की हवा में 17 से 21 प्रतिशत से भी अधिक का सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन के एप के अनुसार चार साल पहले बनारस का एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन को पार कर चुका था. एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के ऊपर था लेकिन 2022 में हवा को सुधारने के लिए शुरू हुआ राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम का असर नजर आने लगा है.

Banaras Images – Browse 2,081 Stock Photos, Vectors, and Video | Adobe Stock

सवा साल के आंकड़ों पर गौर करें तो शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स कभी सौ के नीचे तो कभी 50 के आसपास ही रहा. 389 दिन तो बनारस का वायु गुणवत्ता सूचकांक ग्रीन जोन में ही था.

नगर निगम का दावा – अभियान असरकारी

हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा में 17 से 21 फीसदी की कमी दर्ज की गई. अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 10-15 प्रतिशत था. 36 दिन शहर की हवा येलो जोन में और पांच दिन ऑरेंज जोन में रही.

Banaras Images – Browse 2,081 Stock Photos, Vectors, and Video | Adobe Stock

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण विभाग के संयुक्त प्रयास से शहर की हवा की गुणवत्ता के लिए चलाया जा रहा अभियान असरकारी रहा है.

Municipal health officer accused of assault | वाराणसी में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने मारपीट का लगाया आरोप: नगर आयुक्त से शिकायत की; कहा- जोनल स्वास्थ्य अधिकारी ने ...

Also Read- Varanasi Top News: शिष्य के बुलावे पर बनारस पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, शिष्यों का लगा तांता, यहां पढ़ें- वाराणसी की प्रमुख खबरें

शहर में पौधरोपण को बढ़ावा देने के साथ ही नियमित रूप से स्प्रिंक्लर व मिस्ट गन से छिड़काव का सकारात्मक असर हुआ है। इसके अलावा कच्ची जमीन वाले क्षेत्रों में इंटरलॉकिंग कराई जा रही है.

Preparation to change names of streets varanasi nagar nigam

एयर क्वालिटी इंडेक्स

जुलाई 2023
• 30 दिन ग्रीन जोन
• 1 दिन येलो जोन
अगस्त 2023
• 26 दिन ग्रीन
• 3 दिन येलो जोन
• 2 दिन रेड जोन

वाराणसी में घूमने के लिए शीर्ष 10 स्थान, जिन्हें आने से पहले अवश्य जानना  चाहिए
सितंबर 2023
• 28 दिन ग्रीन जोन
• 2 दिन येलो जोन
अक्तूबर 2023
• 30 दिन ग्रीन जोन
• 1 दिन येलो जोन

Varanasi Hidden Famous Temple History Location | Banaras Ke Prasidh Mandir | Newstrack Hindi Samachar Latest News Update| | Varanasi Hidden Temple: श्रद्धा और मान्यता के प्रतीक ,बनारस का लोलार्क कुंड समेत
नवंबर 2023
• 19 दिन ग्रीन जोन
• 10 दिन येलो
• 1 दिन आरेंज जोन
दिसंबर 2023
• 22 दिन ग्रीन जोन
• 8 दिन येलो जोन
• 1 दिन ऑरेंज

Varanasi: श्रद्धा और आस्था का केंद्र है वाराणसी, पूर्व जन्मों के पुण्यों से ही होते हैं दर्शन
जनवरी 2024
• 25 दिन ग्रीन जोन
• 6 दिन येलो जोन
फरवरी 2024
• 24 दिन ग्रीन जोन
• 5 दिन येलो जोन
मार्च 2024
• 26 दिन ग्रीन जोन
• 5 दिन येलो जोन
• अप्रैल 2024 28 दिन ग्रीन जोन

बनारस में इन जगहों पर घूमना न भूलें

• मई 2024 25 दिन ग्रीन जोन एक दिन येलो जोन
• जून 2024 29 दिन ग्रीन जोन
• जुलाई 2024 26 दिन ग्रीन जोन
• अगस्त 2024 26 दिन ग्रीन जोन
• सितंबर 2024 25 दिन ग्रीन जोन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More