वाराणसी: एक्सीडेंट में दो कांवरियों के घायल होने के बाद जीटी रोड पर जमकर हंगामा, दो घंटे तक चककाजाम, पथराव से अफरातफरी

कांवरियों के डर से पिकअप चालक कार शोरूम में भागा, कांवरियों ने दो बार किया पथराव

0

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत टड़िया गांव के सामने जीटी रोड पर गुरुवार को कांवरिया लेन में मालवाहक पिकअप से एक्सीडेंट में प्रयागराज से कांवर लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर रही भदोही के माधोसिंह की 35 वर्षीया सरिता देवी और प्रयागराज के पंकज घायल हो गए. महिला और पुरूष कांवरियों के घायल होने के बाद घटनास्थल पर काफी कांवरियों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. एक्सीडेंट के बाद कांवरियों का आक्रोश देख पिकअप वाहन चालक बगल में एक कार के शोरूम में भागकर चला गया तो आक्रोशित कांवरियों ने मोहनसराय से वाराणसी जाने वाली मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. कांवरियों ने जमकर हंगामा किया और कार के शो रूप पर पथराव कर दिया.

Also Read: बाइक एजेंसी के नाम पर ठगी करनेवाले बिहार के सरगना समेत दो जालसाज गिरफ्तार

इधर, चक्काजाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम और शो रूम पर पथराव की सूचना पर एडीसीपी टी सरवरन, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा के साथ लोहता और रोहनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. कांवरियों को समझाने- बुझाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन कांवरिया पिकअप चालक को शोरूम से बाहर निकालने, पिकअप मालिक को बुलाकर 2 लाख रुपया दिलाने की मांग पर अड़ गये.

पुलिस के सामने कांवरिया करते रहे पथराव

इसके बाद देखते ही देखते कांवरियों ने शो रूम पर फिर पथराव करना शुरू कर दिया. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई. पथराव से शोरूम के आगे लगे शीशे आदि टूट गये. इसके बाद शोरूम वालों ने पिकअप ड्राइवर को पुलिस को सौंप दिया. चालक को पुलिस ले जा रही थी तभी कांवरिया उसे मारने के लिए टूट पड़े. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी बना ली थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस चालक को रोहनिया थाना पर ले गयी. पुलिस ने घायल कांवरियों का इलाज कराया. पिकअप चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया. काफी समझाने के बाद कांवरिये शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया. करीब दो घंटे तक चक्काजाम और हंगामे के बाद आवागमन शुरू हो सका.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More