वाराणसी: शादी के बाद चलती आटो से कूदकर नकदी व जेवर समेत भागी दुल्हन
शादी के नाम पर धोखाधड़ी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यह मामला वाराणसी का है जहां एक युवती ने राजस्थान के एक युवक से शादी की और इसके बाद विदाई हुई तो रास्ते में चलती आटो से कूद कर फुर्र हो गई. पीडित युवक आटो से उतरकर जोर – जोर से आवाज लगाता रहा लेकिन देखते ही देखते युवती आंखों से ओझल हो गई. थक हार कर थाने पहुंचे भुक्त भागी ने पुलिस से अपने साथ हुई घटना के बाबत गुहार लगाई. बताया कि दुल्हन बनी युवती जेवर समेत करीब दो लाख रुपये का चूना लगाकर चंपत हो गई. इस ठगी में दुल्हन के परिजन भी नकली थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जोधपुर का है भुक्तभोगी
राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला भुक्तपभोगी दिनेश जैन अपने चार दोस्तों संग गत 27 मार्च को बनारस आया. यहीं पर जोधपुर के एक बिचौलिये ने वाराणसी के सूजाबाद निवासी राजकुमार मिश्रा की पुत्री दीपा मिश्रा के साथ उसकी शादी की बात चलाई. भुक्तनभोगी ने बताया कि वाराणसी में कैंट स्टेशन के सामने एक होटल में वह रुके थे. होटल में ही उसे युवती का फोटो दिखाया गया. फोटो से ही युवती को पसंद करने पर उसे सूजाबाद रामनगर स्थित कथित युवती के घर ले जाया गया. वहां युवती के परिजन से मुलाकात कराई गई.
उस समय उसे सब कुछ नकली होने का यकीन नहीं हुआ. युवती व उसके परिजनों से बात भी कराई गई. बातचीत के बाद शादी तय हो गई. गरीबी का हवाला देते हुए युवती पक्ष ने कुछ पैसों की डिमांड की. इस पर भुक्त भोगी ने तत्कााल 15 हजार रुपये दिए. 30 मार्च को शादी तय हो गई. तय तारीख पर पहुंचने पर युवती ने एक महिला को अपनी मां और दो अन्यत लोगों को रिश्तेरदार बताया.
फर्जी दस्तावेज पर हो गई शादी
भुक्तभोगी के अनुसार युवती के घर से हम सुबह शादी करने के लिए पहले कचहरी पहुंचे. वहां युवती के जानने वालों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराया और उस पर उससे हस्तारक्षर करने को कहा. कहा गया कि इस पर हस्ता क्षर करने के बाद शादी मान्य हो जाएगी. युवती के जानने वालों ने उस दस्तावेज पर दोनों से हस्ताक्षर कराने के बाद कहा कि अब शादी मान्य हो गई है. आप दोनों घर जा सकते हैं. भुक्तोभोगी ने पुलिस को बताया कि कचहरी में शादी के बाद हम सब आटो से सूजाबाद स्थित एक मंदिर पहुंचे, जहां पहले से सभी व्यवस्था की गई थी.
“उनसे पूछिए वो क्या करना चाहते हैं” मेनका गांधी
यहां जयमाल भी कराया गया. मांग भी भरी. इसके बाद हम आटो पर बैठ वाराणसी शहर की ओर आने लगे. इस बीच राजघाट स्थित माालवीय पुल से थोडा पहले उसके आटो के सामने आकर दूसरा आटो रुका. इसके बाद दुल्हन बनी युवती आटो से कूद कर दूसरे आटो में बैठ गई. इसके बाद आटो तेजी से भाग निकला.