निजामुद्दीन मरकज में शामिल लोगों के परिजनों पर कसा शिकंजा
वाराणसी। तब्लीगी जमात की ओर से निजामुद्दीन मरकज से निकले लोग अब कोरोना के बड़े वाहक बन चुके हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में मरकज से आये हुए लोग कोरोना पीड़ित पाए जा रहे हैं। इनमें से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में बनारस के 5 लोग भी शामिल हुए थे। इस सूचना के आधार पर स्तहनिय प्रशासन ने मरकज में शामिल सभी लोगों के परिजनों का थर्मल स्कैनिंग किया। साथ ही सभी को क्वाराइन्ट करने की कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें : स्थगित हुआ महामूर्ख सम्मेलन तो लोगों ने कहा, ‘पहली बार की अकल की बात’
मठों और आश्रमों की हुई चेकिंग
बुधवार को दो सचल चिकित्सकीय दलों द्वारा होटल जसलोक, ओकारेश्वर ट्रस्ट, बड़ी गैबी, गौडि़यामठ सोनारपुरा, राधा स्वामी सत्संग साम्याबाग कबीरचौरा, माता अन्नपूर्णा आन्ध्रा आश्रम, होटल विनोद, साइकिल स्वामी आश्रम, श्री काशी आन्ध्रा आश्रम, आन्ध्रा आश्रम, श्री पुरूषोत्तम डी 47/205 रामापुरा, रमना मवैया गढ़वाघाट, में आश्रय लिये हुये अन्य राज्यों एवं जनपदों से आये व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवायें दी गयी। उन्हें होम कोरोनटाइन करते हुयें क्या करें क्या न करें ! की जानकारी दी गयी। साथ ही हैण्डबिल वितरित किया गया। टीम द्वारा बाहर के राज्यों तमिलनाडु, गुजरात, तेलांगाना, आन्ध्रप्रदेश, हैदराबाद इत्यादि राज्यों से पहले से आये एवं इन आश्रमों मे ठहरे व्यक्तियों तथा मीरजापुर जनपद के 99 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग किया गया।
यह भी पढ़ें : राशन की दुकानों पर गरीबों से ‘धोखा’, कोटेदारों से मारपीट की नौबत !
अब तक इतने लोग हुए क्वाराइन्ट
जिले में 145 व्यक्तियों को सरकारी कोरोनटाईन किया गया। स्थायी एवं अस्थायी रूप से जनपद वाराणसी एवं अन्य जनपदों एवं राज्यों के अब तक 1563 व्यक्तियों को सरकारी कोरोनटाइन किया गया। वाराणसी जनपद के 809 व्यक्तियों को होम कोरोनटाइन किया गया। अब तक कुल 12731 व्यक्तियों को होम कोरोनटाईन किया गया। जनपद के क्षेत्रान्तर्गत 1060 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी, अब तक कुल 46359 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जा चुकी है। सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बी0एच0यू0 के आइसोलेसन वार्ड में 04 नये संदिग्ध मरीज भर्ती हुये। वर्तमान में कुल 04 संदिग्ध मरीज भर्ती है। पं0 दीन दयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में वाराणसी के आज 06 नये मरीज भर्ती हुये, पूर्व से 02 पुष्ट मरीज सहित वर्तमान में कुल 08 मरीज भर्ती है। आज माइक्रोबायोलाजी विभाग बी0एच0यू0 में 10 नये नमूने जांच के लिए भेजे गये, जिनमें सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बी0एच0यू0 से 04 नमूने तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय से 06 नमूने संग्रह कर माइक्रोबायोलाजी विभाग बी0एच0यू0 में भेजे गये। अब तक कुल 151 नमूने वहां भेजे गये हैं जिनमें 02 नमूना पाजिटिव मिला है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)