वाराणसी: मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार, तीन दर्जन कैमरों की मदद से मिली सफलता

0

वाराणसी के रमरेपुर क्षेत्र की मानसिक रूप से अस्वस्थ 34 वर्ष की महिला का पहड़िया इलाके से अपहरण कर कार में उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. मामला संज्ञान में आने के बाद कैंट थाने की पुलिस ने करीब तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से कार समेत आरोपित को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान अकथा क्षेत्र निवासी रामानंद यादव (50) के तौर पर हुई है.

नौ दिसंबर को घर से निकली थी महिला

पीडिता की छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसकी शादी हो चुकी है और वह पांच महीने से मायके में ही रह रही थी. नौ दिसंबर की देर शाम उसकी बहन घर में किसी को कुछ बताए बगैर निकल गई. 10 दिसंबर को पुलिस से सूचना मिली कि वह कैंट थाने में है. थाने पहुंचने पर बड़ी बहन रोने लगी.

घटना के बाद फेंक कर भाग गया चालक

पीड़िता ने बताया कि वह घर से निकल कर पहड़िया मंडी की ओर जा रही थी. रास्ते में एक कार रुकी और चालक ने उसे जबरन बैठा लिया. इसके बाद कार में ही उसके साथ दुष्कर्म कर कैंट थाना क्षेत्र की गोविंद नगर कॉलोनी के पास झाडी में फेंक कर भाग गया. महिला ने बताया कि कार चालक अपना नाम राजू बता रहा था. महिला के परिजनों ने उसे मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की स्थिति सामान्य होने पर छोटी बहन उसे लेकर मंगलवार को कैंट थाने पहुंची और तहरीर दी.

Also Read: वाराणसी: शोध में खुलासा, भुजल की उम्र होगी 500 वर्ष

सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस

एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि घटनास्थल और उसकी ओर जाने वाले सभी मार्गों पर लगे सीसी कैमरों की नौ दिसंबर की फुटेज तीन टीमों ने जांच की. एक जगह सड़क के दोनों ओर लगे सीसी कैमरों की फुटेज में कार में महिला और आरोपी की स्पष्ट तस्वीर दिखी. कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से उसे चिह्नित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर बुधवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More