लाठी-डंडे से मारपीट कर सब्जी विक्रेता की हत्या के आरोपित और 25 हजार के इनामी बदमाश को सारनाथ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. वह पुराना पुल मोहल्ले का निवासी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार किया.
Also Read: यूपीः सोनभद्र में बेकाबू हाइवा ने तीन युवकों की ले ली जान
एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने रविवार को आरोपित को मीडिया के सामने पेश कर घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि हत्यारोपित का नाम राजकुमार उर्फ रोमियो है. पुलिस को उसकी लम्बे समय से तलाश थी. वह कभी अमित डोम, आर्यन और कभी पांडेय नाम और ठिकाने बदल-बदल कर रहता था. इसे पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआई धीरेंद्र तिवारी, महेश मिश्रा, शिवनारायण सिंह, हेड कांस्टेबल विनय कुमार मिश्रा और कांस्टेबल अंकित कुमार रहे.
पीने-पिलाने के दौरान विवाद में हुई थी घटना
गौरतलब है कि 21 जुलाई की रात पंचक्रोशी सब्जी मंडी के पास शराब पीने के विवाद में बबलू सोनकर के सिर पर लाठी-डंडे और मोटी लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी. वह पहड़िया मंडी में फल और सब्जी का व्यवसाय करता था. उसके पास मालवाहक मैजिक थी. हमले से गंभीर रूप से घायल बबलू को जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतक बबलू के भाई किशन ने तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुराना पुल कोहना निवासी बबलू सोनकर की पुराना पुल में इलेक्ट्रॉनिक्स की भी दुकान है. वह पिकअप भी चलाता था. बबलू पंचक्रोशी सब्जी मंडी में पिकअप लेकर आया. वहां उसके साथ बैठकर कुछ लोग शराब पीने लगे. इनमें दो लोगों से उसकी पुरानी रंजिश थी. पीने-पिलाने के दौर में विवाद के बाद घटना हो गई. इस मामले के अन्य आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.