वाराणसीः बलिका के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का आरोपित गिरफ्तार
काशीराज अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी में मिली थी बच्ची की लाश
वाराणसी जिले के नदेसर स्थित काशीराज अपार्टमेंट की छत पर पानी टंकी में पिछले दिनों मिली 13 वर्षीया बालिका के शव के मामले में कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को आरोपित आशीष उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया. यह युवक राजाबाजार नदेसर का निवासी है. पुलिस ने उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसके खिलाफ संगीन धाराओं हत्या, अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
Also Read: सोनू निगम ने जल, गुलाब की पंखुडी से पखारे आशा भोसले के पांव, वीडियो वायरल…
एडीसीपी वरूणा जोन सरवणन टी और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने मामले का मीडिया के सामने खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपित गोलू ने बताया कि किशोरी से उसकी अक्सर बातचीत होती थी. 26 जून की शाम मैं उससे बात कर रहा था. तभी मैने उसे बहला-फुसला कर अपने साथ चलने को कहा तो वह अपने घर बताने चली गई कि कुछ देर में आयेगी. थोड़ी देर के बाद वह घर से बाहर आई और काशीराज अपार्टमेंट के ए ब्लाक की ओर चली गई. उसी ब्लाक की छत पर मैने उसे मिलने की बात कही थी. बालिका अपार्टमेंट की छत की ओर गई और पीछे से वह भी पहुंचा. इसके बाद उसने बालिका से जोर जबर्दस्ती शुरू कर दी. उसके विरोध करने के बावजूद मैने उसके साथ गलत काम किया. इससे वह बेहोश हो गई. मैने देखा कि उसकी सांसें नही चल रही हैं तो वहीं छुपाने की नीयत से उसे पानी की टंकी में डालकर भाग गया.
28 जून की सुबह मिली थी लाश
गौरतलब है कि नदेसर क्षेत्र स्थित काशीराज अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी में 28 जून की सुबह 13 साल की बालिका का शव मिलने सनसनी फैल गयी थी. बालिका दो दिन से लापता थी. उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना कैंट थाने में दर्ज कराई थी. शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी. सूचना के बाद पुलिस व अधिकारियों के अलावा फारेंसिक टीम पहुंची. मौके की जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की. जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तो बालिका के साथ युवक अपार्टमेंट की छत की ओर जाता दिख गया. इसके बाद सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित गोलू को पकड़ लिया. हालांकि घटना के बाद से ही दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही थी जो आरोपित के पकड़े जाने के बाद सच साबित हुआ. बालिका कक्षा सात की छात्रा और पढ़ने में तेज थी.