वाराणसीः दस साल से फरार 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
बिहार के रोहतास जिले का रहनेवाला है विमलेश कुमार
वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के मुकदमे में 10 वर्षों से फरार 25000 के इनामिया विमलेश कुमार को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया. विमलेश बिहार के रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के ताराचंडी गांव का निवासी है. पुलिस टीम को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर लौटूवीर अंडरपास से गिरफ्तार किया है.
Also Read: पेशी से पहले हथकड़ी खोला और फिर सिपाही को धक्का मारकर भाग निकला चोर
जानकारी के अनुसार 14 जून 2014 को एक कार में रखी तीन बोरियों में कुल 145 किग्रा. अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ था. इस मामले में स्थानीय थाने में धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम बनाम विमलेश कुमार व अन्य 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में नामजद और अन्य आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके है या उन्होंने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. लेकिन इसका एक आरोपित विमलेश कुमार लगातार फरार चल रहा था. पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर, रिश्तेदारों और उसके परिचितों के ठिकानों में दबिश देती रही. लेकिन वह हाथ नही लग पा रहा था. एक बार पुलिस ने सटीक मुखबिरी पर उसके घर छापा मारा, लेकिन जब तक पुलिस परिजनों से पूछताछ करती वह घर के पीछे से चहारदीवारी फांदकर भाग निकला.
Also Read: ट्विटर पर पोस्ट कर युवक को परेशान करने के मामले में मुकदमा
पुलिस से बचने के लिए लुकछिप कर रह रहा था
इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित था. पूछताछ में विमलेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही मैं लुकछिप कर रह रहा था. मुझे लगा कि घटना बहुत पुरानी हो चुकी है अब मुझे कोई पहचान नहीं पाएगा. जरुरी काम से वाराणसी आया था लेकिन पकड़ा गया. उसे गिरफ्तार करनेवाली टीम में लंका थाना प्रभारी शिवाकान्त मिश्र, एसआई धर्मेन्द्र राजपूत, कांस्टेबल चन्दन कुमार पाण्डेय, कृष्णकांत पाण्डेय, पवन यादव और अमित शुक्ला रहे.