Varanasi: एक्स पर टॉप ट्रेंड में रहा 400 पार…
यूजर्स ने खटाखट साझा किए मीम्स, नोटा भी टॉप ट्रेंडिंग की सूची में...
Varanasi: वोटों की गिनती के बीच सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव 2024 ट्रेंड कर रहा था. यूजर्स ने खटाखट, खटाखट मीम्स साझा किए. मीम्स के जरिए युजर्स ने अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी. सोशल साइट एक्स पर लोकसभा चुनाव 2024, 400 पार, नीतीश कुमार, इंडिया जीत रहा है और नोटा टॉप ट्रेंडिंग की सूची में था. ट्रेंडिंग की लिस्ट में राम मंदिर, अयोध्या और उत्तर प्रदेश भी था. सुबह शुरू हुई गिनती के बीच पहला रुझान आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने तरीके से पोस्ट और मीम्स साझा करने शुरू किए.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा था जिसमें दावा किया गया था. कांग्रेस पार्टी के मीडिया सेल के चेयरमैन पवन खेड़ा ने एक्स पर साझा किया. उत्तर प्रदेश में खटाखट, खटाखट हो गया. टॉप ट्रेंडिंग की लिस्ट में इलेक्शन रिजल्ट्स सबसे ऊपर था.
Also Read: नीतीश और चंद्रबाबू को लेकर तेज हुई चर्चाएं, कांग्रेस ने दिया उपप्रधानमंत्री का ऑफर
एग्जिट पोल जानबूझ कर दिखाया गया- अजय राय
कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय ने निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट पर कहा कि एग्जिट पोल जानबूझ कर दिखाया गया था. कहा, प्लानिंग की गई थी कि ऐसा एग्जिट पोल दिखाओ जिससे लगे कि हमारी सरकार बन रही है. इससे शेयर मार्केट बढ़ेगा, ये पैसे के खिलाड़ी हैं. इन्होंने अपने लोगों से पैसे लगवा रखे थे और अब पैसे निकाल कर घर बैठे गए. ये साबित करता है कि इनकी सरकार जा रही है, इन्होंने फेक एग्जिट पोल कराकर अपना पैसा सुरक्षित कर लिया. आम जनता परेशान हो रही है.