वाराणसी: बीएचयू में मनुस्मृति की प्रति जलाने में 10 छात्र गिरफ्तार, सुरक्षाकर्मियों से झड़प

0

वाराणसी: बीएचयू में मनुस्मृति की प्रति जलाने को लेकर बुधवार की देर रात जमकर बवाल हुआ. सुरक्षाकर्मियों से झड़प के बाद पहुंची पुलिस ने 10 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि बीएचयू के छात्रों द्वारा मनुस्मृति की प्रति जलाने का कुत्सित प्रयास किया गया. जिसके बाद बवाल शुरू हुआ. इस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड की महिला सुरक्षाकर्मियों और छात्र-छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई. 30 मिनट तक चली झड़प के बाद देर रात पुलिस ने 10 छात्रों को गिरफ्तार कर लंका थाने भेज दिया. वहीं, दो-तीन छात्राओं से भी पूछताछ की गई.

मनुस्मृति दहन दिवस मनाने पहुंचे थे

बुधवार की रात बीएचयू स्थित कला संकाय चौराहे के पास भगत सिंह छात्र मोर्चा के कार्यकर्ता मनुस्मृति दहन दिवस मनाने पहुंचे थे. इस मामले की सूचना पाकर सुरक्षाकर्मी भी सक्रिय थे. यहां छात्रों ने जैसे ही मनुस्मृति की प्रति में आग लगाई, वैसे ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. तभी छात्राओं और महिला सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट और धक्कामुक्की हुई. जब प्रॉक्टोरियल बोर्ड की वैन में इन्हें बिठाया जा रहा था तो महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर हाथापाई हुई.

बाल भी खींचे गए. बड़ी देर तक चले बवाल के बाद किसी तरह से मारपीट पर काबू पाया गया. इसके बाद लंका थाने में तहरीर दी गई. लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि चीफ प्रॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों के साथ बद्तमीजी, सुरक्षाधिकारियों के साथ मारपीट, धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने और मनुस्मृति प्रति को जलाने की कोशिश करने के चलते इनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया.

Also Read: महादेव की नगरी वाराणसी में क्रिसमस की धूम, गिरजाघरों में हुई प्रार्थना सभा, काटे गए केक

छात्रों ने कार्रवाई के खिलाफ उठाई आवाज

भगतसिंह स्टूडेंट्स मोर्चा, बनारस इकाई द्वारा मनुस्मृति की प्रति जलाने की कोशिश में गिरफ्तारी के खिलाफ छात्रों ने आवाज उठाई है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड पर मारपीट का आरोप लगाया है. एक छात्र ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड ऑफिस से अपना वीडियो बनाकर वायरल भी किया. कहा कि उन्हें भी कई अंदरूनी चोटें आईं हैं. उनके कपड़े फाड़े गए. बीएसएम के छात्रों ने कहा कि बुधवार को बाबासाहेब अंबेडकर ने 1927 को इसी दिन मनुस्मृति जलाई थी.

इसी विषय पर भगतसिंह स्टूडेंट्स मोर्चा के साथी चर्चा करने के लिए जुटे हुए थे. चर्चा के दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी आकर स्टूडेंट्स से बदतमीजी करने लगे और उन्हें घसीटकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड ऑफिस में शाम 7: 30 बजे के आसपास डिटेन करके बंद कर दिया. इस दौरान कई छात्रों को चोटें आई हैं. उनके कपड़े फाड़े गए हैं, उनके चश्मे तोड़ दिए हैं. यहीं नहीं, जो भी स्टूडेंट्स उनकी मदद के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड पर जुटे उन्हें भी धक्का मुक्की और मारपीट करते हुए डिटेन कर लिया गया है. पुलिस की यह करवाई गैरकानूनी और आपत्तिजनक है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More