यूपी में दीपावली से पहले मनाया जाएगा वनटांगिया ग्राम महोत्सव, जानें कब और कैसे…

संवैधानिक अधिकारों से दशकों से वंचित रहा है समुदाय

0

उत्तर प्रदेश के पिछड़ें समुदायों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत योगी सरकार ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है, इसके चलते अब दिवाली से पहले यूपी में वनटांगिया ग्राम महोत्सव मनाए जाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही रोशनी के पर्व दिवाली पर वनटांगिया समुदाय के जीवन में खुशी और रोशनी फैलाने वाले योगी सरकार के इस फैसले को सराहनीय पहल के तौर पर देखा जा रहा है.

इसके तहत पहली बार वनटांगिया ग्राम महोत्सव मनाया जाएगा, यह महोत्सव धनतेरस के एक दिन पहले आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही इस महोत्सव के अवसर पर वनटांगिया ग्राम में जाकर समुदाय के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराने के साथ लाभान्वित भी किया जाएगा , साथ ही दीपावली के उपलक्ष्य में उन्हें पोषण किट, कपड़े, मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री दी जाएगी. यह समाज का पिछड़ा समुदाय विकास की मुख्यधारा से जुड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

ऐसे मनाया जाएगा वनटांगिया महोत्सव

आगामी 09 नवंबर को गोण्डा के विकासखण्ड नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम रामगढ़ में वनटांगिया ग्राम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव के आयोजन पर ग्राम रामगढ़ व महेशपुर के निवासियों के साथ संवाद करते हुए उन्हे दिवाली के उपलक्ष्य में पोषण किट, कपड़े और अन्य खाद्दय सामग्री का वितरण किया जाएगा.

इस आयोजन पर ग्राम रामगढ़ व महेशपुर के निवासियों के साथ संवाद करते हुए उन्हें दीपावली के उपलक्ष्य में पोषण किट, वस्त्र तथा अन्य खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी. इसके साथ ही, पंचायती राज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला कल्याण और बाल पुष्टाहार आदि विभागों से स्टॉल लगातार ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने इस अवसर पर ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए एक कैम्प भी लगाया है। इसमें सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण और नेत्र परीक्षण शामिल होंगे.

also read : ”बिहार सीएम को है डॉक्टर की जरूरत” – भाजपा 

संवैधानिक अधिकारों से दशकों से वंचित रहा है समुदाय

इसके साथ महोत्सव को लेकर दी गयी जानकारी में डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि, ”महोत्सव में वनटांगिया समुदाय से जुड़े पात्र लोगों को पेंशन, आवास, शौचालय, आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड सहित अन्य शासकीय योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन कराने की भी व्यवस्था की गई है. कैंप सुबह 10 बजे से क्रियाशील होंगे और दोपहर 03 बजे ग्रामवासियों के साथ संवाद एवं सामग्री का वितरण करते हुए प्रकाश पर्व मनाया जाएगा.”

उल्लेखनीय है कि वनटांगिया समुदाय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी करीब रहा है , इसके साथ ही आजादी के बाद के दशकों बाद संवैधानिक अधिकार से वंचित रहे इस समुदाय सीएम योगी ने संवैधानिक अधिकार दिलाने की पहल की शुरूआत की है, जिसके बाद काफी हद तक इस समुदाय की शक्ल में बदलाव देखने को मिल रहा है.गोण्डा के वनटांगिया गांवों को मई 2018 में राजस्व ग्राम घोषित किया गया था. तब से वे सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने लगे है . सीएम योगी प्रत्येक वर्ष वनटांगिया गांव में जाकर दीपावली का उत्सव मनाते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More