वाराणसी से देवघर दौड़ेगी वंदे भारत, 16 सितंबर से होगा नियमित संचालन

वाराणसी से देवघर के लिए घोषित वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 16 सितंबर से किया जाना तय हुआ है.

0

वाराणसी से देवघर के लिए घोषित वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 16 सितंबर से किया जाना तय हुआ है. यह ट्रेन 453 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 15 मिनट मे तय करेगी. इसकी एवरेज स्पीड 62 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयरकार है. जिसकी अगवानी को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को तैयारी की समीक्षा की है.

ट्रेन नंबर- 22499/22500 वंदे भारत ट्रेन का संचालन सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी 6 दिनों तक किया जाएगा. जहां इस क्रम में 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस नई सेवा का टाटानगर से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे. आठ कोच की यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन पहले दिन उद्घाटन स्पेशल बनकर चलेगी. इस दौरान गाड़ी संख्या- 02249 को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे.

ट्रेन इन स्टेशनों से होते हुए वाराणसी पहुंचेगी

यह ट्रेन जसीडीह, किउल, नवादा, गया, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं होते हुए रात 9 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वहीं, 16 सितम्बर से इस ट्रेन का नियमित परिचालन होगा. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी.

Also Read- रहने को घर नहीं फिर भी उनके लिए “अपना घर” है ठिकाना

गाड़ी संख्मा-22500 कैंट स्टेशन से सुबह 6.20 बजे सत्तकर 7 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 8.15 बजे सासाराम, 9.25 बजे गया, 10.20 बजे नवादा, पूर्वाह्न 11.30 बजे किउल, दोपहर 1.15 बजे जसीडीह स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 1.40 बजे देवघर पहुंचेगी.

Vande Bharat Train: वाराणसी से देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस से जाना अब और  आसान, मात्र सात घंटे 10 मिनट में पूरी होगी यात्रा - Vande Bharat Express to  Connect Varanasi and Deoghar

वापसी में गाड़ी संख्या 22499 देवघर से दोपहर 3.15 बजे चलकर 3.22 बजे जसीडीह, 4.40 बजे किउल, 5.48 बजे नवादा, 7.10 बजे गया, 8.18 बजे सासाराम, 9.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर रुकते हुए रात 10.30 बजे कैंट पहुंचेगी.

Also Read- हिंदी का भविष्य: ChatGPT ने बताई चुनौती के साथ पूरी कहानी

कैंट स्टेशन पहुंचा वंदे भारत का नया रैक

वाराणसी नई दिल्ली दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में जुड़ने से पहले नया रैंक शुक्रवार की शाम कैंट स्टेशन पहुंचा. जहां स्थानीय अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर प्लेस करा 20 कोच की क्षमता परखी. परीक्षण के बाद रैक को वाशिंग लाइन में भेज दिया गया. इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) व निदेशक गौरव दीक्षित सहित अन्य मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More