दिल्ली से कानपुर पहुंची ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रायल रन में उतरी खरी

vande bharat train

वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को हुई दूसरी रैक के ट्रायल में खरी उतरी है। बता दें कि ट्रेन का ट्रायल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कानपुर सेंट्रल के बीच हुआ। एक्सप्रेस ने चार घंटें में कानपुर से दिल्ली तक का सफर तय किया।

चार घंटों में तय किया दिल्ली से कानपुर तक का सफ़र:

वंदे भारत एक्सप्रेस आज सुबह 6 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और अलीगढ़ होते हुए कानपुर सेंट्रल पहुंची। वापसी की यात्रा में वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 12 बजे कानपुर से रवाना होगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस की नई रैक में पैंट्री के लिए भी जगह बनाई गई है।

Read Also: टैप, होल्ड, टैप… हो गया मैसेज सेव, स्क्रीनशॉट की ज़रूरत ही नहीं

जाने ट्रेन का किराया:

फिलहाल नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार का किराया 1760 रुपये हे। इस ट्रेन के एग्जीक्यूटिव चेयरकार का दिल्ली से वाराणसी तक का किराया 3310 रुपये है।

ये हैं वन्दे भारत एक्सप्रेस की खासियत:

-वंदे भारत एक्सप्रेस मेक इन इंडिया के तहत बनी सेमी बुलेट ट्रेन है।

-नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही इस ट्रेन को एयरो डायनामिक्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

-इसमें शीशे की बड़ी-बड़ी खिड़कियां है।

-पूरी ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं।

-इस ट्रेन में दिव्यांगों के लिए खास तरीके के टॉयलेट हैं।

-इसके अंदर की कुर्सियां खास तरीके से डिजाइन की गई हैं, जिससे इनको जिस डायरेक्शन में ट्रेन जा रही होती है उसी डायरेक्शन की तरफ मोड़ा जा सकता है।

-पूरी ट्रेन में एलईडी लाइटिंग है।

-यात्रियों की सुविधा के लिए लगा डीप फ्रीजर।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)