जानें कौन है सूर्यवंशी, जिसे IPL ऑक्शन 2025 में किया गया शॉर्टलिस्ट …
IPL AUCTION 2025: बिहार के 13 वर्षीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. बक्सी की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में इस 13 वर्षीय बिहार के युवा खिलाड़ी का नाम शामिल हैं जिन पर IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा शो के लिए नीलामी लगेगी. बता दें कि इस बार आईपीएल नीलामी के लिए 574 खिलाडियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. समस्तीपुर के रहने वाले वैभव बिहार के लिए रणजी खेलते हैं.
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं वैभव…
बता दें कि, वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज है. IPL नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए वैभव सूर्यवंशी खिलाडियों कि सूची में 491वें स्थान पर है. वह अनकैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी (UBA9) में शामिल हैं जिसमें 68वें सेट के खिलाड़ियों में उनका नाम है. इसी साल जनवरी, 2024 में बिहार की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. सूर्यवंशी ने इसके बाद इंडिया अंडर 19 वर्सेस ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 यूथ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया.
ALSO READ : शेयर बाजार में तबाही, निवेशकों के डूबे 50 लाख करोड़…
अंडर 19 एशिया कप भारतीय टीम में वैभव
इतना है नहीं आगामी अंडर एशिया कप के लिए वैभव को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. इसका आयोजन इस महीने के आखिरी में होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 30 नवंबर को करेगी. वैभव इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने को बेचैन हैं.
ALSO READ : भगवान राम का तिलकोत्सव कार्यक्रम आज, जनकपुर से आए लोग…
खेल चुके हैं फर्स्ट क्लास मैच…
बता दें कि वैभव कुमार कई फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. वैभव ने 5 मैचों की 10 परियों में 10 की औसत से 100 रन बनाए हैं. उनमें भी उनका बेस्ट स्कोर 41 रहा है.