SSP नोएडा केस : DGP ने कहा- गोपनीय दस्तावेज लीक कर वैभव कृष्ण ने किया सर्विस रूल्स का उल्लंघन
नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण के नए साल के पहले दिन एक लड़की के साथ चैट करते हुए वायरल हुए कथित वीडियो मामले ने तूल पकड़ लिया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को इस पूरे मामले पर कहा कि मामले की जांच मेरठ जोन के आईजी को सौंपी गई है। इसके लिए उन्होंने 15 दिन का समय मांगा है। डीजीपी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि कुछ लोग पत्रकारिता की आड़ में ब्लैंकमेलिंग कर रहे थे। इस मामले में 4 लोग अभी भी गैंगेस्टर में जेल में बंद है। एसएसपी नोएडा ने केस कराया था और एसपी ने जांच रिपोर्ट भेजी थी।
डीजीपी ने कहा कि नोएडा एसएसपी का एक कथित वीडियो क्लिप सामने आया है। इस माले में मुकदम दर्ज हुआ है। एसपी हापुड़ के निर्देशन में जांच की जा रही है। जांच में साइबर क्राइम एक्सपर्ट और एसटीएफ की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि वैभव कृष्ण ने गोपनीय पत्र में 6 लोगों का जिक्र किया है। वैभव कृष्ण ने सर्विस रूल के खिलाफ काम किया है। पत्र को लीक नहीं करना चाहिए था।
यह भी पढ़ें: रंगे हाथों लाखों की घूस लेते धरे गए नोएडा SHO और 3 पत्रकार
यह भी पढ़ें: नोएडा में मुठभेड़, लाख रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार