कोरोना की वैक्सीन की उम्मीद बेहद कम, 40 साल से एचआईवी की वैक्सीन नहीं मिली
कोरोना पर काम कर रहीं चीफ साइंटिस्ट ने चेताया- शायद कभी न मिले कोरोना वैक्सीन
कोरोना की वैक्सीन Vaccine के मिलने की उम्मीद बेहद कम है। यह बात कोरोना पर काम कर रहीं चीफ साइंटिस्ट ने कही है। उन्होंने चेताया- शायद कभी न मिले वैक्सीन
Vaccine। एचआईवी से हर साल औसतन 8 लाख लोग मर रहे हैं, पिछले 40 साल से। अब तक एचआईवी की कोई Vaccine नहीं मिल पाई है। इसी बात का जिक्र करते हुए कोरोना वायरस की Vaccine तलाश रही टीम का नेतृत्व कर रहीं प्रमुख साइंटिस्ट जेन हाल्टन ने कहा है कि शायद कोरोना की Vaccine भी कभी न मिल पाए। उन्होंने कहा- ‘विज्ञान में कुछ भी निश्चित नहीं है।’
वैक्सीन की उम्मीद में न बैठे
जेन हाल्टन कोरोना Vaccine की खोज के लिए काम कर रही अंतरराष्ट्रीय टीम का नेतृत्व कर रही हैं। इस टीम को बिल गेट्स की ओर फंड मिला है। जेन ऑस्ट्रेलिया की सबसे अनुभवी महामारी एक्सपर्ट के तौर पर भी जानी जाती हैं। वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के एग्जेक्यूटिव बोर्ड में भी रह चुकी हैं और वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की प्रेसिडेंट के पद पर भी काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी 100 ऐसे करेगी आपकी मदद
जेन हाल्टन ने यह चेतावनी इसलिए दी है ताकि कोरोना के खिलाफ तमाम देश सिर्फ Vaccine की उम्मीद में न बैठे रहें। बल्कि कोरोना को हराने के लिए प्लान बी पर भी काम किया जाए।
कई देशों में कोरोना वैक्सीन तलाश के लिए ट्रायल
दुनियाभर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। 17 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, कई देशों में कोरोना Vaccine तलाश करने के लिए ट्रायल चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : IAS प्रशांत शर्मा ने बनाई ऐसी वेबसाइट- जो कोरोना से करेगी आपको समय रहते अलर्ट
The Australian अखबार से बातचीत में साइंटिस्ट जेन हाल्टन कहती हैं कि स्वास्थ्य अधिकारियों को प्लान बी पर तेजी से काम करने की जरूरत है। क्योंकि हो सकता है हम कोरोना की वैक्सीन ना तलाश पाएं। हालांकि, दुनिया के कई हेल्थ एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे हैं कि 2021 तक कोरोना वैक्सीन तैयार करने में दुनिया को सफलता मिल सकती है।
कोरोना की वैक्सीन तैयार करना अविश्वसनीय
लेकिन जेन हाल्टन कहती हैं कि इतने कम समय में कोरोना की वैक्सीन तैयार करना अविश्वसनीय है। उन्होंने कहा है कि अवास्तविक उम्मीदें दी जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि COVID-19 के अलावा अन्य कोरोना वायरस की वैक्सीन भी अब तक नहीं बनी है।
वहीं, एचआईवी से सिर्फ 2008 में दुनिया में 7.7 लाख लोगों की मौत हो गई। बीते 40 साल में 3 करोड़ 20 लाख लोग एचआईवी से जान गंवा चुके हैं। लेकिन वैज्ञानिकों को आज तक एचआईवी की वैक्सीन नहीं मिली है।
सतर्क करना चाहती हूं
अमेरिका, चीन सहित कई देशों में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर शुरू हो रहा है। लेकिन जेन हाल्टन की चेतावनी फिलहाल उम्मीदों को कम करने वाली है। हालांकि, उनका कहना है कि वे सतर्क करना चाहती हैं कि लोग वैकल्पिक प्लान पर काम शुरू करें।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)