वीडियो : महिलाओं से गाली गलौच और गुंडई करते दिखे बीजेपी विधायक

0

एक तरफ भाजपा महिला सुरक्षा के कसीदे पढ़ती रहती है तो दूसरी तरफ पार्टी के नेता गुंडागर्डी करते नजर आ रहे है। ताजा मामला उत्तराखंड से भाजपा विधायक का शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में सरेराह भाजपा विधायक दलित महिला को बेरहमी से पीड़ता नजर आ रहा है।

दरअसल भाजपा के ये विधायक उत्तराखंड के रुद्रपुर के है। राजकुमार ठकराल पर एक बार फिर से मारपीट के आरोप लगे हैं। इस बार मामला किसी कोतवाली का नहीं बल्कि उनके घर के बाहर का है। विधायक पर आरोप है कि एक किशोर और किशोरी के घर से भागने के बाद हुई पंचायत में विधायक ने किशोर की मां और बहनों से से जमकर मारपीट की। बता दें कि महिला दलित है, विधायक ने महिला की डंडे से पिटाई कर दी।

https://youtu.be/qlQByhDTXng

ये घटना कोई पहली घटना नहीं है।  उत्तराखंड में बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल पर एक बार फिर से मारपीट के आरोप लगे हैं। इस बार मामला किसी कोतवाली का नहीं बल्कि उनके घर के बाहर का है। विधायक पर आरोप है कि एक किशोर और किशोरी के घर से भागने के बाद हुई पंचायत में विधायक ने किशोर की मां और बहनों से से जमकर मारपीट की।

बेटी को भगाने का था आरोप

बता दें कि महिला दलित है, विधायक ने महिला की डंडे से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही इस मामले में मुख्यमंत्री ने एसएसपी से रिपोर्ट भी मांगी है। जानकारी के अनुसार, ट्रांजिट कैंप, शिवनगर निवासी एक व्यक्ति की 15 साल की बेटी बीते दिनों लापता हो गई थी।

also read :  उपचुनाव : गोरखपुर, फूलपुर और अररिया में वोटिंग शुरू

इस मामले में उसने इंदिरा कालोनी निवासी एक नाबालिग पर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर पुलिस को दी। साथ ही किशोर के पिता, मां और बहनों पर भी उसका साथ देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही दोनों की तलाश शुरू कर दी थी।

जब नहीं हो सकी आपसी सहमति तो…

किशोर के पिता रामकिशोर उर्फ श्याम ने बताया कि उन्होंने जैसे-तैसे दोनों को शुक्रवार दोपहर घर बुला लिया था। इसके बाद वे लोग पंचायत के लिए विधायक राजकुमार ठुकराल के घर चले गए। जहां आपसी सहमति न होने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।

रामकिशोर उर्फ श्याम का आरोप है कि पंचायत में विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कुछ बीजेपी नेताओं ने उनके नाबालिग पुत्र से मारपीट कर दी। जब बीच बचाव को उनकी पत्नी माला देवी पुत्री पूजा, सोनम और आरती गई तो उनसे भी विधायक राजकुमार ठुकराल ने गाली-गलौज कर मारपीट की।
मारपीट का वीडियो वायरल

शनिवार को विधायक राजकुमार ठुकराल की किशोर के बहनों और परिजनों से मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा तो उन्होंने भी एसएसपी डॉ.सदानंद दाते से रिपोर्ट मांगी है। विधायक ठुकराल का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। कुछ दिन पहले एक किशोरी को लेकर इंदिरा कालोनी निवासी युवक भाग गया था। इस मामले में ट्रांजिट कैंप थाने में भी मुकदमा दर्ज है।

पंचायत में निपटाने के लिए विधायक राजकुमार के पहुंचे थे घर

वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर हमलावर हो गया है। शनिवार को इंद्रा कालोनी गली नंबर चार में रहने वाले रामकिशोर उर्फ श्याम ने तहरीर देकर कहा है कि वह अपनी पत्नी माला देवी, दो बेटियों पूजा, सोनम और बेटे अमित के साथ बीते नौ मार्च की शाम एक मामले को पंचायत में निपटाने के लिए विधायक राजकुमार ठुकराल के घर गए थे। वहां पर दो भाजपा नेता पहले से मौजूद थे।

आरोप है कि पंचायत में किसी बात को लेकर विधायक और दो अन्य नेताओं ने माला, पूजा, सोनम और अमित से गालीगलौज कर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने और विधायक सहित तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर, माला देवी, पूजा और सोनम ने पूरे वाक्ये की जानकारी देते हुए कहा कि मारपीट में उनको चोटें आई हैं। उनके मन में घटना के बाद से ही दहशत है।

दैनिक भास्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More