Uttarakhand: यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा में गिरने से बड़ा हादसा, कई लोगों की मौत की सूचना

0

Uttarakhand: शनिवार दोपहर उत्तराखंड से बड़ा हादसा सामने आ रहा है, जिसमें बद्रीनाथ हाईवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा. जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत की सूचना है, वही तकरीबन 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है. साथ ही हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंच गए. इसके साथ ही हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी समेत डीडीआरफ की टीम ने तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर रेतोली के पास हुआ है, बताया जा रहा है कि, यह पर अचानक से ट्रैवलर ने अपना नियंत्रण खो दिया और फिलता हुआ अलकनंदा नदी में जा गिरा. इस घटना से इलाके में अफरा – तफरी का माहौल हो गया है. वही भारी संख्या में लोग मदद के लिए पहुंचे है.

समाचारों के अनुसार, ट्रेवलर में लगभग सत्रह लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही बचाव टीम को स्थान पर भेजा गया. घटनास्थल पर रेक्स्यू इलाज चल रहा है. नदी का तेज बहाव की वजह से बचाव कार्य में मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है. इस घटना की पुष्टि एसपी डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने की है. एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है. इस हादसे के बाद MRF और NDRAp की टीमों ने रेसक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वही इस हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया सामने आयी है, जिसमें उन्होने इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की है.

Also Read: अरूंधति रॉय के विवादित बयान पर 14 साल बाद चलेगा मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला ? 

सीएम धामी व्यक्त किया शोक

बद्रीनाथ हाईवे पर हुए हादसे के बाद उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे में जख्मी और मृतक लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसको लेकर उन्होने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ‘जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है. घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है. जिलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More