‘सर्कस के शेर’ हैं यूपी के अफसर : सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के 3 महीने के दौरान किए गए कार्यों को भी गिनाया। सीएम योगी ने सरकारी चैनल में दिए गए इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बेबाकी से जवाब भी दिए।
योगी से जब उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके 3 महीने के अब तक के कार्यकाल के दौरान कोई भी दंगा नहीं हुआ है। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि सहारनपुर दंगा एक साजिश के तहत कराया गया था।
Also read : अमरनाथ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा में रवाना
सहारनपुर दंगा खनन माफियाओं की साजिश
सीएम ने बताया कि सहारनपुर दंगा में खनन माफियाओं का हाथ था और उन्होंने ही भीम आर्मी जैसे संगठनों को पैसे देकर इस दंगे को भड़काने का काम किया था। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि सहारनपुर में प्रशासन की लापरवाही भी नजर आई थी जिसकी वजह से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सस्पेंड किया गया था।
यूपी के नौकरशाह ‘सर्कस के शेर’
कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस के आलाधिकारी कोई भी फैसला लेने से घबराते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के नौकरशाह सर्कस के शेर जैसे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “जब हमने प्रदेश की सत्ता संभाली, यहां कानून का राज नहीं था। हमारे सत्ता में आने के बाद अवैध खनन और वन कटाई जैसे अवैध कार्यों पर लगाम लगी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)