UP में युवाओं का टीकाकरण आज से, CM योगी ने की अभियान की शुरुआत
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं का टीकाकरण आज से शुरू होगा। इसके लिए सबसे ज्यादा संक्रमण वाले सात जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में टीके टीकाकरण की शुरूआत होगी। टीकाकरण को लेकर सीएम योगी ने किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद विभाग ने टीके के लिए ग्लोबल टेंडर की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। मुफ्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत अवंतिबाई अस्पताल पहुंच कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की।
UP युवाओं को टीकाकरण करने वाला पहला राज्य
सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तय समयानुसार देश में 18 से 44 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दिन एक मई से टीकाकरण की घोषणा की थी, उसी दिन सीएम योगी की कैबिनेट ने एक मई से प्रदेश में टीकाकरण और देश में सबसे पहले प्रदेश में युवाओं को निशुल्क टीका लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद अन्य प्रदेशों में सीएम योगी की तर्ज पर निशुल्क टीकाकरण की घोषणा की गई।
कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण का शुभारम्भ करते #UPCM श्री @myogiadityanath जी… pic.twitter.com/AyyqCTMolX
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 1, 2021
सीएम योगी ने बनाई कमेटी
प्रदेश में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एक मई से टीकाकरण के लिए सीएम योगी ने मंत्रियों और अधिकारियों की एक कमेटी भी बनाई थी। देश में अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार 18 साल से अधिक उम्र वालों का एक मई से टीकाकरण करने वाला यूपी पहला राज्य है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को 50-50 लाख वैक्सीन के डोज का ऑर्डर पहले दे दिया था।
यह भी पढ़ें : बेटी बनी देव दूत, लावारिस लाशों का करवा रही है अंतिम संस्कार
तेजी से चल रही है वैक्सीनेशन की कार्रवाई
कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए प्रदेश में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीनेशन की कार्रवाई तेजी से चल रही है। प्रदेश में अब तक एक करोड़ 23 लाख 55 हजार 555 लोगों को वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। इसमें एक करोड़ 01 लाख 26 हजार 798 वैक्सीन की पहली डोज और 22 लाख 28 हजार 757 दूसरी डोज शामिल है।
हवाई जहाज से मंगाए जा रहे टीके : सहगल
अपर मुख्य सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग नवनीत सहगल ने बताया कि 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का नौ हजार से अधिक एक्टिव केस वाले जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में आज से टीकाकरण होगा। सॉफ्टवेयर को टेस्ट किया जा रहा है, इसके बाद अन्य जिलों में इसे विस्तारित किया जाएगा। पर्याप्त मात्रा में लोगों के लिए टीके उपलब्ध रहें, इसके लिए हवाई जहाज से टीके मंगाए जा रहे हैं।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]