UP : लखनऊ में सुजीत पांडेय और नोएडा में आलोक सिंह पुलिस कमिश्नर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे के लिए उम्मीद से ज्यादा देने वाला फैसला लिया गया। सोमवार को लखनऊ और नोएडा में कमिश्नर प्रणाली का प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में पास हुआ। लगातार बेहतर हो रही कानून व्यवस्था को और बेहतर करने में यह योगी सरकार का बहुत बड़ा फैसला माना जा रहा है।
प्रयागराज के एडीजी जोन आईपीएस सुजीत पांडेय को लखनऊ का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है जबकि मेरठ के आईजी आईपीएस आलोक कुमार को नोएडा का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
आमजन के हित में फैसला-
लगातार बेहतर हो रही कानून व्यवस्था को और बेहतर करने में यह योगी सरकार का बहुत बड़ा फैसला माना जा रहा है। पिछले कई दशकों से यूपी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की मांग उठ रही थी।
अब जब प्रदेश में कमिश्नर सिस्टम लागु हो गया तो इससे पुलिस की जवाबदेही बढ़ेगी। थाने स्तर पर आम लोगों की सुनवाई और बेहतर होगी। साथ ही पुलिस की गड़बड़ी पर अंकुश लगेगा।
यह भी पढ़ें: नोएडा और लखनऊ में आज से पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में लागू हो सकता है कमिश्नर सिस्टम, CM योगी ने जताई सहमति