प्रदूषण पर यूपी के मंत्री की सलाह- भगवान इंद्र देव को मनाए, वे बरसात कराएंगे

0

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण से त्राहि मचा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मंत्री सुनील भराला ने किसानों का बचाव करते हुए बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार परंपरा के तहत यज्ञ करवाए और भगवान इंद्र देव को मनाए। इंद्र बरसात कराएंगे, सब कुछ ठीक कर देंगे।

‘यज्ञ’ करवाए सरकार-

एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में सुनील भराला कहा कि पराली-पराली करके किसानों पर हमला बोला जा रहा है।

पराली जलाने की प्रक्रिया हमेशा से चली आ रही है।

जब जलता है तो हल्की धुंआ निकलती ही है, उससे ज्यादा प्रदूषण नहीं होता है। किसानों पर हमला दुखद है।

उन्होंने कहा, ‘मैं इतना कहना चाहता हूं कि जो हमारी परंपरा थी गांवों में यज्ञ करने की, सरकार भी परंपरा के तहत यज्ञ कराए और भगवान इंद्र देव को मनाए, वे बरसात कराएंगे, सारा ठीक कर देंगे।’

रिकॉर्ड तोड़ चुका है प्रदूषण स्तर-

गौरतलब है कि दिल्ली, यूपी के नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर सभी रिकॉर्ड को तोड़ चुका है।

यहां वायु गुणवत्ता 1000 को पार कर चुकी है।

लोग सांस लेने में तकलीफ के साथ-साथ आंखों में जलन की शिकायत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली : खतरनाक प्रदूषण पर शशि थरूर ने ली चुटकी

यह भी पढ़ें: Odd-Even को लेकर केजरीवाल सरकार ने बदला सरकारी दफ्तरों का समय

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More