यूपी विधानसभा अब 14 अप्रैल तक रहेगी बंद
उत्तर प्रदेश विधानसभा अब 14 अप्रैल तक बंद रहेगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा अब 14 अप्रैल तक बंद रहेगी। अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। इससे पहले की गई घोषणा में सदन को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया था। uttar pradesh lockdown
विधानसभा के प्रमुख सचिव ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि मौजूदा स्थिति और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर बंद को 14 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: दो विश्वयुद्धों और स्पैनिश फ्लू से बचीं लेकिन कोरोना ने ले ली जान
Uttar Pradesh Lockdown : बरकरार है कोरोना का कहर-
देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से अच्छी और कहीं से बुरी खबरें आ रही हैं। मंगलवार सुबह बरेली में पांच नए मरीज मिले हैं जिनके बाद सूबे में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है।
वहीं, कोरोना वायरस पॉजिटिव तीन मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनमें से दो नोएडा और एक आगरा का मरीज है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’
यह भी पढ़ें: जुवैनाइल होम में बंद बच्चों को रिहा कर सकती है योगी सरकार