मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा उत्तर प्रदेश-राजबब्बर
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर (RajBabbar)ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी की राजधानी लखनऊ वारदातों की राजधानी बन गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लखनऊ वारदातों की राजधानी बन गई है और मुख्यमंत्री कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं।
Also Read : अपनी मांग को लेकर सीढ़ी पर चढ़ गए ‘आजम खां’
प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद में ही इतना खोए हुए हैं कि खुद का दिया हुआ अल्टीमेटम देकर ही भूल गए हैं। दूसरी तरफ अल्टीमेटम की ही धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। राजधानी में पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम है। सीएम से उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है।
आपको बता दे कि राजधानी लखनऊ के विभूतिखण्ड में गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह की हत्या करके 10 लाख की लूट की घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को अल्टीमेटम दिया था।
प्रदेश प्रवक्ता राजबब्बर ने योगी सरकार निशाना साधा था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर दिखाते हुए लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी को वारदात के खुलासे के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इसी मामले में प्रदेश प्रवक्ता राजबब्बर ने योगी सरकार निशाना साधा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)