EVM बदलने की अफवाह के बाद मचा हंगामा
लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 को घोषित हो जाएंगे। वोटों की गिनती से ठीक पहले ईवीएम को लेकर विपक्ष का विरोध सामने आया है।
विपक्ष ने उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया है।
विपक्ष का वोटिंग मशीन स्टोरेज रूम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
विपक्ष के इन आरोपों का जवाब देते हुए चुनाव अयोग ने कहा कि वोटिंग मशीनों को ‘उचित सुरक्षा और प्रोटोकॉल’ में रखा गया है।
वायरल हो रहा एक वीडियो-
चंदौली संसदीय सीट से सोमवार को एक मोबाइल फोन क्लिप शूट किया गया। इस क्लिप में दिखाया जा रहा है कि ईवीएम को ऑफ-लोड कर मतगणना केंद्र परिसर के अंदर एक कमरे में रखा गया है।
वीडियो में चंदौली से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी के समर्थकों के द्वारा यह सवाल करते हुए सुना जा सकता है कि मतदान के एक दिन बाद वोटिंग मशीनों को क्यों बंद किया जा रहा था और उन्हें पहले क्यों नहीं लाया गया।
कई जिलों में हुआ हंगामा-
अफजाल अंसारी का कहना है कि चंदौली में कुछ संदिग्ध ईवीएम पकड़ी गई हैं। ऐसे में हम लोग
स्ट्रांग रूम के बाहर ही रहेंगे और मतगणना तक निगरानी करेंगे। दल के शीर्ष नेताओं का भी निर्देश आया है कि स्ट्रांग रूम के आसपास अपने लोगों को तैना करें ताकि ईवीएम से कोई छोड़छाड न कर सके।
चंदौली के अलावा मऊ, वाराणसी और गाजीपुर से भी ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
Polled EVMs are safe in sealed strong rooms under security, CCTV coverage and surveillance of candidates. There is no possibility of changing EVMs. Don't panic and keep faith.@dmchandauli @ECISVEEP
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) May 21, 2019
इस संदर्भ में चुनाव आयोग ने लिखा, ‘ईवीएम को सीसीटीवी की निगरानी, उम्मीदवारों की सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा हुआ है। ईवीएम को बदलने की कोई संभावना नहीं है। घबराएं नहीं और विश्वास रखें।’
यह भी पढ़ें: VVPAT से निकला ‘बिन बुलाया मेहमान’, मतदाताओं में दहशत
यह भी पढ़ें: EVM को लेकर विपक्ष पहुंचा चुनाव आयोग, की मशीन बदलने की मांग
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)